मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी के कैच ने लूट ली महफिल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
India Vs Australia : यह मैच न मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी के अद्भुत कैच के लिए भी. उनकी फील्डिंग ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ गेंद और बल्ले का खेल नहीं, बल्कि फील्डिंग भी मैच का रुख बदल सकती है.

पर्थ में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 50 रनों पर सिमट गई. जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, वहीं मार्नस लाबुशेन और नाथन मैकस्वीनी के शानदार कैच ने इस मुकाबले का खास आकर्षण बटोर लिया.
भारतीय पारी के 47वें ओवर में नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन ने ऐसा अद्भुत रिले कैच लपका, जिसे देखकर दर्शक हैरान रह गए. हर्षित राणा की बैटिंग के दौरान, ओवर की चौथी गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप की ओर गई. नाथन मैकस्वीनी ने बाईं ओर छलांग लगाते हुए गेंद को लपकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई. तभी लाबुशेन ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए जमीन पर गिरने से पहले गेंद को कैच कर लिया. इस पूरे प्रयास ने साबित कर दिया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्षेत्ररक्षण विश्व स्तरीय है.
भारतीय बल्लेबाजी का संघर्ष
भारतीय बल्लेबाजी क्रम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने कमजोर साबित हुआ. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल भी बिना रन बनाए आउट हुए. कप्तान विराट कोहली ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने वह भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए.
केएल राहुल का आउट होना विवाद का विषय रहा, जब वह 26 के निजी स्कोर पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट तेजी से गिरे. ऋषभ पंत ने जरूर कुछ संघर्ष दिखाया और 37 रन बनाए, लेकिन उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेज दिया. निचले क्रम के बल्लेबाज भी खास योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 50 रन पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का जलवा
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और मिचेल मार्श ने 2-2 विकेट लेकर भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.