Begin typing your search...

भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, बुमराह ने दे दिया बांग्लादेश को पहला घाव

Ind Vs Ban: भारत की पहली समाप्त हो चुकी है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए हैं. भारत की ओर से अश्विन ने शतक तो जडेजा ने अर्धशतक जडा. बांग्लादेश का एक विकेट गिर चुका है.

भारत ने पहली पारी में बनाए 376 रन, बुमराह ने दे दिया बांग्लादेश को पहला घाव
X
Jaspreet Bumrah
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Sept 2024 11:26 AM

Ind Vs Ban: चेन्नई के चेपॉक में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच जारी है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए हैं. बांग्लादेश ने खेलना शुरू कर दिया है. भारतीय टीम 91.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. शतक के करीब पहुंचे जडेजा अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. वह 86 रन बाकर चलते बने. उन्हें तस्कीन अहमद ने चलता किया.

रविचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके की मदद से 113 रन बनाए. वहीं, इस खबर को लिखे जाने तक बांग्लादेश का एक विकेट गिर चुका है. बुमराह ने शदनाम इस्लाम को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है.

दूसरे दिन नहीं चला अश्विन और जडेजा का बल्ला

इससे पहले, रविचंद्रन अश्विन (113) और रवींद्र जडेजा (86) ने यादगार साझेदारी की, लेकिन भारत चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन 376 रन पर ढेर हो गया. दूसरे दिन 339/6 से आगे खेलते हुए भारत ने जडेजा, आकाश दीप और अश्विन के विकेट तस्कीन अहमद की तेज गेंदबाजी के सामने गंवा दिए.

हसन महमूद ने झटके पांच विकेट

हसन महमूद ने आखिरी झटका देते हुए अपना पांच विकेट पूरा किया, साथ ही वह भारतीय धरती पर टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए. जसप्रीत बुमराह 7(9) रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय पारी 376/10 पर सिमट गई. आर अश्विन के आउट होने पर तस्कीन अहमद ने सुबह अपना तीसरा विकेट लिया. नजमुल हुसैन शांतो ने उन्हें मिड-ऑफ से थोड़ा बाहर कैच किया.

बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता

जसप्रीत बुमराह ने शादमान इस्लाम को 2 रन पर आउट करके भारत को शुरुआती सफलता दिलाई. जाकिर हसन के साथ अब कप्तान नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर हैं. भारत के खिलाफ लड़ाई के लिए वन-डाउन बांग्लादेश एक स्थिर साझेदारी के लिए इन दोनों बल्लेबाजों पर निर्भर है. दूसरी ओर, भारत के गेंदबाज कुछ और विकेट लेने की उम्मीद कर रहे हैं.

अगला लेख