IND A vs PAK A: भारत ने पाकिस्तान को दिया गहरा घाव, इमर्जिंग एशिया कप में दर्ज की शानदार जीत
IND A vs PAK A: इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने इमर्जिंग एशिया कप 2024 में जोरदार शुरुआत की और टूर्नामेंट के आगे के मुकाबलों के लिए अपना आत्मविश्वास बढ़ा लिया.

IND A vs PAK A: इमर्जिंग एशिया कप 2024 में इंडिया ए ने पाकिस्तान ए को 7 रन से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की. यह रोमांचक मुकाबला ओमान की राजधानी मस्कट में खेला गया, जिसमें भारत ने मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान को हराते हुए टूर्नामेंट में एक मजबूत संदेश दिया. भारत की जीत में मुख्य भूमिका निभाई युवा तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने, जिन्होंने न केवल शुरुआती झटके दिए, बल्कि अंतिम ओवर में 17 रन डिफेंड कर अपनी टीम की जीत पक्की की.
धमाकेदार बैटिंग से शानदार शुरुआत
इंडिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ए के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा. टीम की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा (36) और प्रभसिमरन सिंह (35) ने विस्फोटक शुरुआत की और शुरुआती 6 ओवरों में ही 68 रनों की साझेदारी कर डाली. इन दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला, जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल थे. हालांकि, स्पिनरों के आते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई, और दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर सका.
अंशुल का कमाल
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ए की शुरुआत खराब रही. दूसरी ही गेंद पर कप्तान मोहम्मद हैरिस अंशुल कम्बोज का शिकार बने. अंशुल ने अपने अगले ओवर में एक और विकेट लेकर पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए. इसके बाद यासिर खान (33) और कासिम अकरम (27) ने पारी को संभालते हुए पाकिस्तान को वापसी की उम्मीद दी.
रमनदीप का शानदार कैच
निशांत सिंधु के एक ओवर में दोनों बल्लेबाज आउट हुए, जिसमें यासिर खान का विकेट रमनदीप सिंह के बाउंड्री के पास पकड़े एक हाथ के अद्भुत कैच के कारण गिरा. इस कैच ने भारत को गेम में वापस ला दिया. अंशुल कम्बोज की सटीक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान आखिरी ओवर में दबाव में आ गया और 17 रन नहीं बना सका.