Asian Champion Trophy: भारत ने पाक को 2-1 से हराया, हरमनप्रीत ने दो गोल दागकर दिलाई पांचवीं जीत
पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने अपने लीग मैच पूरे कर लिए हैं, इसी तरह पाकिस्तान ने भी अपने मैच पूरे कर लिए हैं। पांच मैचों में पांच जीत के साथ भारत 15 अंकों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बना हुआ है। पाकिस्तान भी दो जीत और दो ड्रॉ से 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए। पाकिस्तान ने पहले क्वार्टर में अहमद नदीम के जरिए 1-0 की बढ़त ले ली थी। हाफ टाइम तक भारत ने एक गोल की अपनी बढ़त बरकरार रखी।
पाकिस्तान पर जीत के साथ भारत ने अपने लीग मैच पूरे कर लिए हैं, इसी तरह पाकिस्तान ने भी अपने मैच पूरे कर लिए हैं। पांच मैचों में पांच जीत के साथ भारत 15 अंकों के साथ लीडरबोर्ड में शीर्ष पर बना हुआ है। पाकिस्तान भी दो जीत और दो ड्रॉ से 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की पहली हार थी। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब उन्हें यह जानने का इंतजार है कि सेमीफाइनल में उनका सामना किससे होगा।
आपको बता दें कि भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलेशिया को 8-1 से हराया था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से रौंदा था। वहीं, चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से शिकस्त दी थी। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 21 गोल दागे हैं, जबकि चार गोल खाए हैं। हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में 5 गोल और अराइजीत सिंह ने 3 गोल दागे।
इस साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत समेत छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को ये टूर्नामेंट जीतने की ज्यादा संभावना दिख रही है। भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, पाकिस्तान ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है। भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था। और दक्षिण कोरिया सिर्फ एक ही बार टूर्नामेंट जीत पाया है।