Begin typing your search...

IND vs SA: किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट

IND vs SA: इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में अपना प्रभाव छोड़ा. तिलक वर्मा और वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. इस सीरीज की सफलता से भारतीय टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है, और वे आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे.

IND vs SA: किस खिलाड़ी ने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट
X
Ins Vs SA
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Nov 2024 11:35 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई T20I सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. टीम इंडिया ने चौथे और अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की. इस सीरीज में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. आइए जानते हैं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस सीरीज में बल्लेबाजी का नेतृत्व भारतीय खिलाड़ियों ने किया. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. दोनों खिलाड़ियों ने सीरीज में शतक जड़ने के साथ-साथ 200 रनों का आंकड़ा भी पार किया. तिलक वर्मा 280 रनों के साथ शीर्ष पर रहे, जबकि संजू सैमसन ने 216 रन बनाए.

टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची

तिलक वर्मा – 280 रन

संजू सैमसन – 216 रन

ट्रिस्टन स्टब्स (साउथ अफ्रीका) – 113 रन

मार्को यानसेन (साउथ अफ्रीका) – 102 रन

अभिषेक शर्मा – 97 रन

तिलक वर्मा ने अंतिम दो मुकाबलों में शतक लगाकर अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. वहीं, संजू सैमसन ने शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम मैचों में उनका प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा.

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम रहा. वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में 12 विकेट लेकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. उनके अलावा अर्शदीप सिंह 8 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

टॉप-5 गेंदबाजों की सूची

वरुण चक्रवर्ती – 12 विकेट

अर्शदीप सिंह – 8 विकेट

रवि बिश्नोई – 5 विकेट

गेराल्ड कोएट्जी (साउथ अफ्रीका) – 4 विकेट

अक्षर पटेल – 3 विकेट

वरुण चक्रवर्ती की सटीक गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशानी में डाला. अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से टीम को अहम ब्रेकथ्रू दिलाए.

अगला लेख