IND vs SA T20: कहां फ्री में देख पाएंगे इंडिया-साउथ अफ्रीका का मैच, जानें
IND vs SA T20: इस सीरीज के रोमांचक मुकाबलों का आनंद फ्री में लेने के लिए जियोसिनेमा और स्पोर्ट्स 18 आपकी मदद करेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से हो रही है, जिसमें क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा, जबकि इसके बाद के मैच क्रमश: गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में 10, 13 और 15 नवंबर को होंगे. भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम का नेतृत्व एडेन मार्कराम करेंगे.
IND vs SA पहला टी20 मैच: टाइम और स्थान
इस सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 8 बजे होगा. बाकी मैच भी इसी तरह से शाम को ही आयोजित किए जाएंगे, जिससे भारतीय दर्शकों को इन्हें देखना आसान रहेगा.
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
भारतीय दर्शक इस रोमांचक सीरीज को स्पोर्ट्स 18 चैनल पर टीवी पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, जो दर्शक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से मैच का आनंद लेना चाहते हैं, वे जियोसिनेमा पर इसे मुफ्त में देख सकते हैं. जियोसिनेमा इस पूरी सीरीज को लाइव स्ट्रीम करेगा, जो सभी के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होगा.
IND vs SA T20 मैच शेड्यूल
पहला टी20: 8 नवंबर, डरबन (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)
दूसरा टी20: 10 नवंबर, गेकेबरहा (भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे)
तीसरा टी20: 13 नवंबर, सेंचुरियन (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)
चौथा टी20: 15 नवंबर, जोहान्सबर्ग (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे)
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल.
साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरे और चौथे टी20 के लिए), ट्रिस्टन स्टब्स.
कहां देख सकते हैं लाइव अपडेट्स?
मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए आप लाइवहिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां मैच के दौरान लाइव अपडेट्स, स्कोर और अन्य जानकारियां मिलेंगी.