IND vs NZ: 46 रन पर ढेर हो गई टीम इंडिया, बना सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
IND VS NZ: टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि, यह एक बुरा दिन था, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम के लिए यह एक कड़वी याद बनकर रह जाएगी.

IND VS NZ: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया जिसे शायद ही कभी भूला जा सके. न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को उसके ही घरेलू मैदान पर धूल चटा दी, जब भारतीय टीम अपनी पहली पारी में केवल 46 रनों पर सिमट गई. यह टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का अब तक का तीसरा सबसे कम स्कोर है.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को एक-एक कर पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उन पर भारी पड़ गया. भारतीय टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए. रोहित शर्मा केवल 2 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. विराट कोहली, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे प्रमुख खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल पाए, जिससे भारतीय बल्लेबाजी की कमजोर स्थिति उजागर हो गई. सिर्फ ऋषभ पंत (20 रन) और चेतेश्वर पुजारा (12 रन) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
घरेलू सरजमीं पर सबसे शर्मनाक स्कोर
46 रन पर सिमटना टीम इंडिया के लिए घरेलू धरती पर सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ. इससे पहले 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 75 रन पर ऑलआउट हो गया था, जो तब तक का सबसे छोटा स्कोर था. भारतीय क्रिकेट इतिहास में अब यह तीसरा सबसे शर्मनाक स्कोर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम 36 रन पर सिमट चुकी है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में कठिन हालात
चिन्नास्वामी स्टेडियम, जो आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है, इस बार भारतीय टीम के लिए एक अलग ही चुनौती बन गया. जहां आमतौर पर छक्के-चौकों की बारिश होती है, वहीं इस बार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. टिम साउदी ने जहां भारतीय पारी की शुरुआत को झटका दिया, वहीं अन्य गेंदबाजों ने लगातार दबाव बनाए रखा.