Ind Vs NZ: किन तीन गलतियों के चलते टीम इंडिया का हुआ इतना बुरा हाल, यहां जानें
Ind Vs NZ:अनुभवहीन सरफराज खान को चौथे नंबर पर भेजा गया, और वे बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इस तरह, बल्लेबाजी क्रम में की गई गलतियों ने टीम को संकट में डाल दिया.

Ind Vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम की हार ने फैंस को निराश कर दिया. जहां हर किसी को उम्मीद थी कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करेगी, वहीं कुछ गलतियों ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया. आइए जानते हैं किन तीन गलतियों के कारण टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना बुरा रहा और उन्होंने हार का सामना किया.
1. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना
मैच से पहले का माहौल और परिस्थितियां भारतीय टीम के पक्ष में नहीं थीं. बेंगलुरु में बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया था और पिच ज्यादातर समय कवर के नीचे रही. इससे पिच पर नमी की संभावना ज्यादा थी, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती. दूसरा दिन भी बादलों से ढका था और मैच की शुरुआत फ्लड लाइट्स में हुई, जो इस बात का संकेत था कि गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी.
2. बड़े शॉट्स खेलने की जल्दबाजी
पहली गलती के बाद बल्लेबाजों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. जहां शुरुआत में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल संघर्ष करते नजर आए, वहीं दबाव बढ़ने के बाद उन्होंने संयम नहीं दिखाया.
रोहित शर्मा ने अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनकी चालाकी काम नहीं आई और वे बोल्ड हो गए. इसके बाद सरफराज खान भी जल्द ही हवाई शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए.
3. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव: रणनीति का अभाव
टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम में लिए गए फैसले और भी ज्यादा नुकसानदेह साबित हुए. शुभमन गिल की अनुपस्थिति के कारण टीम को तीसरे नंबर पर एक नए बल्लेबाज को भेजना था. परंतु यहां टीम मैनेजमेंट ने एक और गलती की. तीसरे नंबर पर विराट कोहली को भेजा गया, जबकि उनका इस पोजिशन पर रिकॉर्ड पहले से ही खराब था और पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म भी अच्छी नहीं रही थी.
इसके बजाय, टीम के पास केएल राहुल जैसा अनुभवी बल्लेबाज था, जिसने ओपनिंग में अधिकतर वक्त बिताया है और वह नई गेंद का सामना कर सकते थे. यह एक गलत फैसला साबित हुआ, और इसके बाद भी जब कोहली आउट हुए, तब भी पंत या राहुल को नहीं भेजा गया.