Begin typing your search...

IND vs NZ: बेंगलुरु में कीवियों के आतंक से सहमा भारत, 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए

IND vs NZ: रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद टीम को विराट कोहली और सरफराज खान से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी कीवी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके.

IND vs NZ: बेंगलुरु में कीवियों के आतंक से सहमा भारत, 5 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए
X
Ind Vs NZ
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Oct 2024 1:50 PM

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशायी हो गई. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों, खासकर मैट हेनरी और विलियम ओ रुक की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज एक-एक कर ढेर होते गए और टीम केवल 46 रनों पर सिमट गई. यह भारत का घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है.

मैच के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया. मैट हेनरी ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की रीढ़ तोड़ दी, वहीं विलियम ओ रुक ने भी 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके. उनकी सटीक गेंदबाजी ने भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. भारतीय पारी में सिर्फ ऋषभ पंत ही कुछ संघर्ष कर सके और उन्होंने 20 रनों की पारी खेली, जो टीम का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके

इस मैच में भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जो पूरी बल्लेबाजी के निराशाजनक प्रदर्शन को दर्शाता है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर आउट हुए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय भारत के लिए गलत साबित हुआ. पहला दिन बारिश से प्रभावित होने के बावजूद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनका यह फैसला पूरी तरह से उल्टा साबित हुआ. 9 रनों पर कप्तान रोहित शर्मा टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की गिरावट शुरू हो गई.

विराट कोहली और सरफराज खान भी ० पर आउट

विलियम ओ रुक की गेंद पर विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद सरफराज खान भी मैट हेनरी की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे टीम का स्कोर 10 रनों पर ही 3 विकेट हो गया.

अगला लेख