IND vs AUS: एडिलेड में टीम इंडिया के साथ हो जाएगा खेला, पूरी तरह बदल जाएगा बैटिंग ऑर्डर, गावस्कर ने सब बता दिया
IND vs AUS: एडिलेड का डे-नाइट टेस्ट भारतीय टीम के लिए एक बड़ी परीक्षा होगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बदला हुआ बैटिंग ऑर्डर टीम इंडिया को कितनी सफलता दिला पाता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों के बड़े अंतर से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट फॉर्मेट में होगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अपने घरेलू मैदान पर कोई भी डे-नाइट टेस्ट नहीं हारा है.
विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव तय
पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग XI में बदलाव तय हैं. कप्तान रोहित शर्मा, जो पारिवारिक कारणों से पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, अब टीम में वापसी करेंगे. सुनील गावस्कर ने इस बारे में कहा कि रोहित की वापसी के साथ-साथ शुभमन गिल को भी प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा.
गावस्कर का बड़ा बयान
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे और केएल राहुल को बैटिंग ऑर्डर में नीचे शिफ्ट किया जाएगा. शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे, जबकि केएल राहुल छठे नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, वॉशिंगटन सुंदर की जगह रविंद्र जडेजा को मौका मिल सकता है."
पर्थ टेस्ट में राहुल का प्रदर्शन
पहले टेस्ट में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की थी. उन्होंने पहली पारी में 26 रन और दूसरी पारी में 77 रन बनाए थे. हालांकि, रोहित की वापसी के बाद राहुल के लिए ओपनिंग की जगह बरकरार रखना मुश्किल होगा.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की उम्मीदें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए बेहद अहम है. भारतीय टीम अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहती है, तो उसे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. ऐसे में हर मैच और हर चयन बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.