Begin typing your search...

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या है माहौल? बुमराह ने खोली पोल

IND vs AUS:इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी न सिर्फ दोनों टीमों के लिए, बल्कि फैंस के लिए भी यादगार साबित हो सकती है. भारतीय टीम अपने आत्मविश्वास को मजबूत करते हुए पर्थ टेस्ट में जीत की ओर कदम बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय ड्रेसिंग रूम में क्या है माहौल? बुमराह ने खोली पोल
X
Ind Vs Aus
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 20 Nov 2024 12:02 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस बार खास होने वाली है. आमतौर पर चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज को इस बार पांच मुकाबलों तक बढ़ाया गया है. भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट से पहले टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल और खिलाड़ियों की तैयारियों को लेकर अहम बातें साझा की हैं.

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह संभालेंगे कमान

भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज का आगाज पर्थ स्टेडियम में करना है, जहां जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका निभाएंगे. रोहित शर्मा, जो हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, पहले टेस्ट में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसके चलते बुमराह दो साल बाद एक बार फिर टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. इससे पहले, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी की थी.

बुमराह ने बताया कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इस वक्त सबसे ज्यादा आत्मविश्वास बनाए रखने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "किसी भी परिस्थिति में खुद पर भरोसा बनाए रखना बेहद जरूरी है. फिलहाल, हमारी टीम इसी पर सबसे ज्यादा फोकस कर रही है. जब आप अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप एक मजबूत स्थिति में पहुंच जाते हैं."

न्यूजीलैंड से हार के बाद नई चुनौती

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 0-3 की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप का सामना करने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. हालांकि, बुमराह ने बताया कि टीम का ध्यान अब बीती बातों पर नहीं, बल्कि अपनी तैयारियों पर है. उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास में थोड़ी कमी आई हो सकती है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अब नई ऊर्जा और बेहतर प्रदर्शन के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

पर्थ में दो हफ्ते पहले से तैयारी

भारतीय टीम पर्थ में करीब दो हफ्ते पहले पहुंच गई थी ताकि परिस्थितियों के अनुकूल होने और बेहतर तैयारी का मौका मिल सके. 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी. टीम को यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी, ताकि वह अन्य टीमों के परिणामों पर निर्भर रहे बिना फाइनल में पहुंच सके.

टीम के लिए बुमराह का संदेश

जसप्रीत बुमराह ने साफ किया कि टीम इंडिया फिलहाल अपनी तैयारियों और प्रदर्शन पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, "हम अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं और बाकी चीजों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं. यही हमारी ताकत है, और हम इसे बनाए रखने की कोशिश करेंगे."

अगला लेख