Ind Vs Aus: जमीन पर लेटकर ऋषभ पंत ने लगाया तूफानी छक्का, Video देख हो जाएंगे हैरान
Ind Vs Aus: पंत के इस अनोखे अंदाज ने न केवल टीम इंडिया को मुश्किल घड़ी में संभाला बल्कि दर्शकों को भी भरपूर मनोरंजन दिया. यह पल लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में ताजा रहेगा.

Ind Vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, लेकिन ऋषभ पंत के एक खास शॉट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पंत ने एक ऐसा छक्का लगाया, जिसने स्टेडियम में बैठे फैंस के साथ-साथ कमेंटेटर्स और विपक्षी खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया.
मुश्किल समय में पंत बने टीम का सहारा
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए, जिसमें ऋषभ पंत ने 37 रनों का अहम योगदान दिया. शुरुआत में ही 6 विकेट मात्र 70 रन पर गिरने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला. हालांकि, वह बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन उनकी इस छोटी पारी में एक ऐसा छक्का देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर छा गया है.
जमीन पर लेटकर लगाया तूफानी छक्का
पंत ने यह शानदार शॉट 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर खेला, जिसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने डिलीवर किया था. कमिंस की तेज गेंद पर पंत ने आईपीएल स्टाइल में प्रतिक्रिया दी और जमीन पर लेटते हुए गेंद को सीधा दर्शकों के बीच भेज दिया. यह छक्का इतना अप्रत्याशित था कि मैदान में मौजूद हर कोई दंग रह गया.
स्टेडियम में गूंजे प्रशंसा के स्वर
पंत के इस सिक्स ने न सिर्फ फैंस को उत्साहित किया, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कमेंटेटर्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. पैट कमिंस, जो खुद एक दिग्गज गेंदबाज हैं, उनके चेहरे पर भी हैरानी साफ झलक रही थी. यह शॉट दिखाता है कि पंत का खेल कितना अनोखा और आत्मविश्वास से भरपूर है.
सोशल मीडिया पर छाया पंत का शॉट
ऋषभ पंत का यह सिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. फैंस इसे "साल का सबसे अनोखा शॉट" कह रहे हैं. कुछ ने तो इसे क्रिकेट इतिहास के सबसे क्रिएटिव शॉट्स में गिनना शुरू कर दिया है.