Begin typing your search...

बल्लेबाजी नहीं तो गेंदबाजी ही अच्छी कर लेते, भारत की जीत से मायूस हुए पाकिस्तानी फैंस, देखें Video

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली. विराट कोहली ने नाबाद शतक जड़ा, जिससे 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला पूरा हुआ. पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं, जिससे उसे बड़ा झटका लगा है. इस हार के बाद पाकिस्तानी फैंस का रिएक्शन आया है.

बल्लेबाजी नहीं तो गेंदबाजी ही अच्छी कर लेते, भारत की जीत से मायूस हुए पाकिस्तानी फैंस, देखें Video
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Feb 2025 7:02 AM

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाईवोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. इस जीत के साथ ही उसने 2017 के फाइनल में मिली 180 रन की करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया. विराट कोहली एक बार फिर पाकिस्तान के सामने दीवार बनकर खड़े रहे और नाबाद शतक जड़ा, जो उनके वनडे करियर का 51वां शतक था.

पाकिस्तान के लिए यह हार बड़ा झटका है, क्योंकि इससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड से 60 रन से हार मिली थी, और अब भारत के हाथों मिली शिकस्त से उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. खास बात यह है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन हारने के बाद वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है. इन सबके बीच पाकिस्तानी फैंस के रिएक्शन आए हैं. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

स्किल पर काम करें खिलाड़ी

पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने कहा कि पाकिस्तान को अपने स्किल पर काम करना चाहिए. हम जीत के लिए प्रार्थना करते रहते हैं, लेकिन हम अपने प्रदर्शन पर काम नहीं कर रहे हैं.

नए चेहरों को दें मौका

एक और पाकिस्तानी फैन ने कहा कि हमें अपनी टीम से बहुत उम्मीदें थीं कि वे अच्छा खेलेंगे. हमने सोचा था कि वे कम से कम 315 के स्कोर तक पहुंचेंगे, लेकिन वे 250 तक भी नहीं पहुंचे. अगर हम हार भी गए तो उन्हें कम से कम कोहली का शतक तो रोकना चाहिए था. अगर वे अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकते थे, तो अच्छी गेंदबाजी करके मैच बचा सकते थे. मैं पीसीबी से अनुरोध करती हूं कि नए चेहरों को मौका दिया जाए ताकि हमारी टीम में सुधार हो सकता है.

फील्डिंग थी बहुत ख़राब

एक और पाकिस्तानी फैन ने कहा कि फील्डिंग में भी प्रदर्शन बहुत खराब था. उन्हें बेहतर प्रशिक्षण से गुजरना चाहिए और लोगों की भावनाओं के साथ खेलने के लिए कुछ जवाबदेही होनी चाहिए.

इंडिया को किया सपोर्ट

पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने कहा कि पाकिस्तान टीम के पास कोई प्रयास, फिटनेस या कौशल नहीं है. यही कारण है कि हमने आज भारत का समर्थन किया. हम जानते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट टीम को हरा नहीं सकते हैं. विराट कोहली पिछले एक साल से फॉर्म से बाहर थे, लेकिन हम जानते थे कि पाकिस्तान का सामना करने और शतक लगाने के बाद वह अपने फॉर्म में लौट आएंगे. इसीलिए मैंने भारत का समर्थन किया है.


स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख