भारत क्यों चाह रहा है पाकिस्तान जीते, जानें महिला T20 विश्व कप का समीकरण?
ICC Women's T20 World Cup: भारत की सेमीफाइनल की राह अब केवल पाकिस्तान की जीत पर निर्भर है. हालांकि, यह स्थिति भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए असामान्य हो सकती है, लेकिन यही महिला T20 विश्व कप का रोमांच है. अब सभी की निगाहें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस अहम मुकाबले पर टिकी हैं, जो भारत की किस्मत का फैसला करेगा.

ICC Women's T20 World Cup: महिला T20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत अब पाकिस्तान की जीत की कामना कर रहा है. यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन भारत की सेमीफाइनल की राह अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर निर्भर करती है. आइए जानते हैं इस पूरे समीकरण को समझें और क्यों भारत की उम्मीदें पाकिस्तान की जीत से जुड़ी हुई हैं.
भारत की स्थिति और सेमीफाइनल की उम्मीदें
भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना अब ग्रुप ए के आखिरी मैच पर टिका हुआ है. ऑस्ट्रेलिया से नौ रनों की हार के बाद भारत की स्थिति थोड़ी कमजोर हो गई है. इस हार के बावजूद भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे. इस वक्त भारत ग्रुप में दूसरी पायदान पर है, दो जीत और दो हार के साथ. उनका नेट रन रेट (NRR) +0.322 है, जो न्यूजीलैंड से बेहतर है.
ऑस्ट्रेलिया का अजेय सफर और भारत की चिंता
ऑस्ट्रेलिया इस ग्रुप में अपनी चारों मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है. उनके अजेय सफर के चलते ग्रुप की बाकी टीमों के लिए सेमीफाइनल की दौड़ तंग हो गई है. भारत की हार से उनकी नेट रन रेट थोड़ी गिरी है, लेकिन अब भी वे न्यूजीलैंड से आगे हैं.
पाकिस्तान की जीत से भारत को कैसे फायदा होगा?
अब सवाल उठता है कि पाकिस्तान की जीत भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है? पाकिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो तीनों टीमें (भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान) चार अंकों पर बराबरी पर आ जाएंगी. इस स्थिति में भारत की नेट रन रेट बेहतर होने के कारण उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा.
न्यूजीलैंड की जीत से क्या होगा?
अगर न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हरा देता है, तो वह चार अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि उसकी नेट रन रेट भारत से बेहतर हो जाएगी. इस स्थिति में भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी.
पाकिस्तान के लिए भी कठिन स्थिति
जहां भारत की उम्मीदें पाकिस्तान की जीत पर टिकी हैं, वहीं पाकिस्तान की स्थिति थोड़ी कठिन है. उनका नेट रन रेट -0.488 है, जो उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एक बड़ी जीत की मांग करता है. पाकिस्तान को केवल जीतना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि उनका नेट रन रेट सुधर सके और वे ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में जगह बना सकें.
क्या हो सकता है आगे?
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो जाएगा, लेकिन अगर न्यूजीलैंड जीतता है, तो भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा. इस स्थिति ने भारत के खेल प्रेमियों को पाकिस्तान की जीत की उम्मीद में डाल दिया है.