Begin typing your search...

लाहौर से दुबई शिफ्ट हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जानें क्या है वजह

ICC Champions Trophy Final 2025 : अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाता है, तो फाइनल मैच लाहौर के बजाय दुबई में आयोजित किए जाने की संभावना बढ़ जाती है. दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक तनाव को देखते हुए, यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुगमता के मद्देनजर लिया जा सकता है. हालाँकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन टूर्नामेंट के नजदीक आते ही स्थिति साफ हो सकती है.

लाहौर से दुबई शिफ्ट हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, जानें क्या है वजह
X
Rohit Sharma
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Dec 2025 1:00 PM IST

ICC Champions Trophy Final 2025: 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर से दुबई शिफ्ट हो सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर भारत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचता है, तो फाइनल मुकाबला लाहौर के बजाय दुबई में आयोजित किया जा सकता है. यह फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच जारी राजनीतिक तनाव के चलते लिया जा सकता है.

इस संभावित बदलाव ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है, और सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि आखिरकार फाइनल मुकाबला कहाँ खेला जाएगा.

टूर्नामेंट की तारीख और मेजबानी

2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है, जिसमें कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे. ये मैच पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों—लाहौर, कराची और रावलपिंडी में आयोजित होने वाले हैं. लेकिन भारत की भागीदारी को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है, क्योंकि दोनों देशों के बीच लंबे समय से तनावपूर्ण संबंध रहे हैं. भारत ने जुलाई 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.

भारत के मैच हो सकते हैं बाहर

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के पाकिस्तान में खेलने को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. संभावना जताई जा रही है कि अगर भारत टूर्नामेंट में शामिल होता है, तो उसके मैच पाकिस्तान के बाहर, संभवतः दुबई में खेले जा सकते हैं. इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जैसे 2023 एशिया कप का संयुक्त आयोजन, जिसमें भारत के मैच श्रीलंका में कराए गए थे.

पीसीबी की तैयारी और उम्मीदें

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा था कि टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी तरह से पाकिस्तान में हो रही हैं. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी और सभी मुकाबले वहीं खेले जाएंगे. नकवी के अनुसार, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भारत और अन्य सभी टीमें पाकिस्तान में मैच खेलने आएंगी."

एशिया कप 2023 का उदाहरण

2023 में पाकिस्तान ने एशिया कप की मेजबानी की थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे. बीसीसीआई ने भारतीय सरकार से अनुमति नहीं मिलने का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था. इसी वजह से अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी यही आशंका जताई जा रही है कि भारत अपने मैच पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर सकता है.

अगला लेख