Begin typing your search...

IND VS BAN: भारत-बांग्लादेश में किसका पलड़ा भारी? रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारत टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फैन्स की निगाहें टिकी होंगी.

IND VS BAN: भारत-बांग्लादेश में किसका पलड़ा भारी? रोहित-कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
X
( Image Source:  x.com/BCCI )

IND VS BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इस मैच को जीत कर दोनों टीमें टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेंगी. टीम इंडिया 12 साल के बाद टूर्नामेंट को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

भारत और बांग्लादेश 41 बार वनडे में भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 32 बार भारत और 8 बार बांग्लादेश ने जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा. इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी.

दुबई की पिच का कैसा है रिकॉर्ड?

दुबई की पिच पर 2021 टी-20 वर्ल्डकप के बाद 13 मैच हुए हैं, जिसमें से 12 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीता हुआ है. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच क्यूरेटर मैथ्यू सैंडरी ने खुलासा किया है कि पिच में लगातार उछाल मिलेगा. उन्हें भारत या किसी भी टीम से कोई निर्देश नहीं मिला है.

भारत की क्या है मजबूती?

भारत की सबसे बड़ा मजबूत पक्ष उसकी बैटिंग है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों से सजी इस टीम को हराना काफी मुश्किल है. गिल इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. इसके अलावा, श्रेयस अय्यर भी काफी प्रचंड फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा ने भी शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव और जडेजा टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे.

भारत की कमजोरी

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से भारत का गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. मोहम्मद शमी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. विराट-कोहली का अभी भी फुल फॉर्म में आने का इंतजार है.

बांग्लादेश की मजबूती और कमजोरी

बांग्लादेश का मजबूत पक्ष उसकी बैटिंग है, जिसमें मुशफिकुर रहीम और महमुदल्लाह जैसे अनुभवी बल्लेबाज और ऑलराउंडर हैं. वहीं, गेंदबाजी आक्रमण चिंता का विषय है. टीम मिडिल ओवर्स में लड़खड़ाती हुई नजर आती है.

राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे?

सबसे बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. उनके पसंदीदा पांचवें नंबर पर वनडे सीरीज में अक्षर पटेल को भेजा गया था. वे छठे नंबर पर उतरे थे. माना जा रहा है कि टीम कंडीशन के हिसाब से उनका बैटिंग ऑर्डर तय करेगी.

23 फरवरी को पाकिस्तान से होगी टक्कर

बता दें कि भारत को ग्रुप ए में रखा गया है. बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा, जबकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड से टक्कर होगी. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत और बांग्लादेश को ग्रुप ए में रखा गया है.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख