किंग कोहली को पर्थ में ऐसे कर सकते हैं आउट? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया फूल प्रूफ प्लान
Ind Vs Aus:ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए यह प्लान प्रभावी साबित हो सकता है, लेकिन यह इस पर भी निर्भर करेगा कि विराट कैसे अपनी तकनीक और मानसिकता को मजबूत करके मैदान पर उतरते हैं. उनका अनुभव और क्लास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती देने के लिए पर्याप्त है. 22 नवंबर से शुरू हो रही इस रोमांचक टेस्ट सीरीज में यह देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया की योजना कितनी सफल होती है और विराट कोहली किस तरह इस चुनौती का सामना करते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारियों में जुटी है, जहां पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में होगा. हालांकि, इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने विराट कोहली को आउट करने का खास प्लान साझा किया है. हीली ने हाल के मैचों में विराट के संघर्षों का उल्लेख करते हुए उनकी कमजोरी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों को अहम सलाह दी है.
विराट कोहली का हालिया फॉर्म: एक नजर
पिछले कुछ समय में विराट कोहली का टेस्ट प्रदर्शन अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरा है. भारत में खेले गए हालिया पांच टेस्ट मैचों में विराट केवल एक अर्धशतक बना पाए और उनका औसत मात्र 21.33 रहा. इन 10 पारियों में उन्होंने कुल 192 रन बनाए, जिसमें तेज गेंदबाजों ने उन्हें खासा परेशान किया. इयान हीली का मानना है कि विराट को शुरूआती समय में सेट होने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए, क्योंकि इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए इयान हीली की रणनीति
इयान हीली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों – पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड – को सलाह दी है कि वे ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंदबाजी करें और विराट के फ्रंट पैड को निशाना बनाएं. उन्होंने कहा:
"अगर विराट कोहली गेंद को ठीक से देखने या शॉट खेलने में सतर्क दिखें, तो यह सही मौका है. ऑफ स्टंप की नजदीकी लाइन पर गेंदबाजी करके एलबीडब्ल्यू का मौका बनाया जा सकता है."
शॉर्ट बॉल का भी इस्तेमाल करें
विराट के खिलाफ शॉर्ट बॉल रणनीति का जिक्र करते हुए हीली ने कहा कि गेंदबाजों को ऐसी गेंद डालनी चाहिए जिससे कोहली एक अनियंत्रित पुल या हुक शॉट खेलने पर मजबूर हों. उन्होंने पर्थ की उछालभरी पिच का फायदा उठाने और शॉर्ट लेग फील्डर रखने की सलाह भी दी.
"मैं चाहता हूं कि गेंद को विराट से दूर रखा जाए ताकि वह खुद उसे हिट करने आएं. अगर उनका फुटवर्क मजबूत हो, तो गेंद को उनके शरीर की ओर डालें. इससे उनके हुक और पुल शॉट में गलती करने की संभावना बढ़ेगी," हीली ने सुझाव दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बड़ी चुनौती
विराट कोहली को आउट करना हमेशा से विपक्षी टीमों के लिए चुनौती रहा है. हालांकि, पर्थ की तेज और उछालभरी पिच पर इयान हीली द्वारा सुझाई गई रणनीति से ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज विराट को जल्दी आउट कर सकते हैं.