Begin typing your search...

मैंने संन्यास का...', सिडनी टेस्ट ना खेलने पर क्या बोले ‘हिटमैन’?

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर भी स्पष्टता दी. रोहित ने यह भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया था.

मैंने संन्यास का..., सिडनी टेस्ट ना खेलने पर क्या बोले ‘हिटमैन’?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Jan 2025 8:30 AM IST

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जानकारी के अनुसार, सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के न खेलने की वजह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि हिटमैन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, रोहित ने अब इन अटकलों पर विराम लगाते हुए अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

रोहित ने यह भी बताया कि सिडनी में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला क्यों किया था. इसके साथ ही उन्होंने यह साफ किया कि फिलहाल उनका क्रिकेट छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. सिडनी टेस्ट मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रोहित ने अपने संन्यास की खबरों पर सफाई दी और स्पष्ट रूप से कहा कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहे हैं. रोहित ने कहा, 'रन अभी नहीं आ रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी नहीं आएंगे. मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा.'

सन्यास के अफवाहों पर क्या बोले रोहित?

हिटमैन ने कहा कि 'देखिए मैं अपने फॉर्म ने नहीं हूं. सिडनी टेस्ट से बाहर होने का यह मेरा अपना फैसला था लेकिन मैं अभी सन्यास के बारे में नही्ं सोच रहा हूं अभी बल्ला नहीं चर रहा है. मैं 2 बच्चों का बाप हूं. समझदार हूं. क्या करना है. टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को इतना महत्वपूर्ण मैच खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए, इसलिए मैंने बाहर बैठने का फैसला किया है. पर ये फैसला कोई रिटायरमेंट के लिए नहीं था.'

सिडनी टेस्ट में भारत की वापसी

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बार्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिक्रेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया भारत के 185 रनों के आगे 101 रन पर 5 विकेट गवां चुकी है. दूसरे दिन का पहला सेशल भारत के नाम रहा. 26 ओवर में टीम इंडिया ने 92 रन जरूर खर्च किए. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को 4 सफलताएं मिली है.

Rohit Sharma
अगला लेख