Begin typing your search...

'मैं तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं', हर्षित राणा से बोले मिचेल स्टार्क

India Vs Australia : भारत पहली पारी में केवल 150 रन पर सिमट गया, लेकिन इस तरह के पल खेल को यादगार बना देते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसी भिड़ंत न केवल खेल के रोमांच को बढ़ाती है, बल्कि यह दिखाती है कि प्रतिस्पर्धा और खेल भावना कैसे साथ-साथ चल सकती हैं.

मैं तुमसे तेज गेंद फेंकता हूं, हर्षित राणा से बोले मिचेल स्टार्क
X
Ind Vs Aus
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 23 Nov 2024 11:12 AM IST

क्रिकेट के मैदान पर तेज गेंदबाज़ों का बल्लेबाज़ों के करीब आकर उन्हें चुनौती देना कोई नई बात नहीं है. खासकर जब बात बाउंसर के बाद होने वाली हल्की-फुल्की बातचीत की हो, तो यह खेल का अभिन्न हिस्सा बन जाता है. कुछ बल्लेबाज़ इसे नज़रअंदाज़ कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जबकि कुछ इसका जवाब देना पसंद करते हैं.

लेकिन जब सामने वाला बल्लेबाज़ भी तेज गेंदबाज़ हो, तो पलटवार की उम्मीद और भी ज्यादा बढ़ जाती है. खासकर जब मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हो, तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है.

हर्षित राणा बनाम मिचेल स्टार्क

पहले टेस्ट के दूसरे दिन, भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी पहली ही ओवर में विकेट चटकाकर मैच में जान डाल दी. दूसरी ओर, युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी पूरे जोश में गेंदबाजी कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट गिर चुके थे और मिचेल स्टार्क भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे थे.

डेब्यू कर रहे हर्षित ने स्टार्क को बाउंसरों से परेशान करना शुरू किया. 30वें ओवर में लगातार बाउंसरों के बाद, स्टार्क ने जवाब देने का मन बना लिया. भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक साथ खेल चुके स्टार्क और राणा के बीच यह पल दोस्ताना अंदाज़ में बदल गया.

'मैं तेज गेंद फेंकता हूं'

ओवर की पांचवीं गेंद पर, जो कि एक बाउंसर थी और सीधे स्लिप में विराट कोहली के हाथों में चली गई, स्टार्क ने हर्षित राणा की ओर देखा और मुस्कुराते हुए कहा, "हर्षित, मैं तुमसे तेज़ गेंद फेंकता हूं. मेरी याददाश्त भी लंबी है."

स्टार्क की इस बात पर हर्षित भी मुस्कुरा उठे और दोनों के बीच यह पल खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन बन गया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया, जिससे प्रशंसकों को इस दोस्ताना मुकाबले का लुत्फ उठाने का मौका मिला.

अगला लेख