Begin typing your search...

शुभमन गिल के बाहर होने से कैसे होगी पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम

India Vs Australia: शुभमन गिल की चोट भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है, लेकिन टीम के पास कई प्रतिभाशाली विकल्प मौजूद हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम प्रबंधन किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह देता है. युवा और अनुभव का मिश्रण टीम इंडिया को पर्थ में जीत दिलाने में मददगार हो सकता है.

शुभमन गिल के बाहर होने से कैसे होगी पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
X
shubman gill
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 17 Nov 2024 10:18 AM

India Vs Australia: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास शुरू कर दिया है. लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले शुभमन गिल की चोट से टीम को झटका लग सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल पर्थ में 22 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर गिल नहीं खेलते, तो टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी. आइए नजर डालते हैं कि गिल की गैरमौजूदगी में कौन-कौन से खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

ओपनिंग जोड़ी: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल

शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल के कंधों पर आ सकती है. यशस्वी अपनी शानदार तकनीक और फॉर्म के लिए जाने जाते हैं. दूसरी ओर, केएल राहुल के पास अनुभव है, जो ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में काम आएगा. रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट में उपलब्ध न होने की स्थिति में यह जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है.

मध्यक्रम: वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल

गिल की गैरमौजूदगी में नंबर 3 पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. सुंदर घरेलू क्रिकेट में टॉप ऑर्डर में सफलतापूर्वक खेल चुके हैं और उनके शामिल होने से टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प भी मिलेगा. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रमशः नंबर 4 और नंबर 5 पर खेल सकते हैं. इनके बाद ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर टीम प्रबंधन का ध्यान आकर्षित किया है.

लोअर ऑर्डर: रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा

टीम के लोअर ऑर्डर में रवींद्र जडेजा अहम भूमिका निभाएंगे. जडेजा अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं. उनके साथ हर्षित राणा का डेब्यू हो सकता है. राणा तेज गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.

गेंदबाजी यूनिट: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप

टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी यूनिट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में मोहम्मद सिराज और आकाशदीप शामिल हो सकते हैं. आकाशदीप गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी मददगार साबित हो सकते हैं. बुमराह और सिराज की जोड़ी ने पिछले दौरों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वे पर्थ की पिच पर भी भारत को बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे.

अगला लेख