Begin typing your search...

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कितने मजबूत विराट कोहली, देखें आंकड़े

Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर सभी की नजर रहेगी. अब ये देखना होगा कि विराट कोहली का बांग्लादेश के खिलाफ बल्ला बोलता है कि नहीं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कितने मजबूत विराट कोहली, देखें आंकड़े
X
( Image Source:  ANI )
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 22 Dec 2025 12:41 AM IST

Virat Kohli

Virat Kohli: विराट कोहली का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना जाता है. वह सिर्फ सीमित ओवरों के क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध हैं. कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जबरदस्त तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है. बांग्लादेश के खिलाफ उनका रिकॉर्ड और भी खास है. आइए, उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि कैसे कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चमके हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 9 पारियों में 54.62 की बेहतरीन औसत से 437 रन बनाए हैं. इन पारियों में कोहली के नाम 2 शतक दर्ज हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 204 रन का है, जो उन्होंने फरवरी 2017 में हैदराबाद टेस्ट में बनाया था. इस पारी में उन्होंने 246 गेंदों में 204 रन ठोके थे. कोहली ने इस पारी के दौरान अपनी क्लासिक बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 24 चौके लगाए थे. यही नहीं, इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 38 रन भी बनाए थे, जिससे भारत ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की थी.

कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट का शानदार शतक


विराट कोहली का दूसरा शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में आया था. इस पिंक बॉल टेस्ट में कोहली ने 194 गेंदों में 136 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 18 चौके शामिल थे. भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था. यह पारी कोहली के करियर की खास पारियों में से एक मानी जाती है, क्योंकि इसके बाद अगले शतक के लिए उन्हें 1000 दिनों से अधिक का इंतजार करना पड़ा.

मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में प्रदर्शन

2025 वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र में विराट कोहली का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैचों (6 पारियों) में 61.50 की औसत से 369 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, उन्होंने इस चक्र में कुछ मैच मिस किए हैं, लेकिन उन्होंने जो मौके मिले, उनमें अच्छा प्रदर्शन किया. कोहली का शतक इस चक्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में आया, जहां उन्होंने 206 गेंदों में 121 रन बनाए थे. इसके अलावा, उन्होंने पहले टेस्ट में 76 रन की अहम पारी भी खेली थी.

टेस्ट क्रिकेट में कोहली की वापसी

विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के साथ टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे. यह सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. दूसरी टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. कोहली ने आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट में दिसंबर 2023 - जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उस सीरीज में उन्होंने पहले टेस्ट में 38 और 76 रन बनाए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में 46 और 12 रन का योगदान दिया था.

बांग्लादेश के खिलाफ उनकी मजबूत स्थिति को देखते हुए, यह सीरीज कोहली के लिए एक सुनहरा मौका है कि वह अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करें और टेस्ट क्रिकेट में अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करें. भारत के लिए यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे बढ़ने के लिहाज से महत्वपूर्ण है, और कोहली का फॉर्म इसमें अहम भूमिका निभा सकता है.

अगला लेख