Begin typing your search...

कुलदीप यादव के टीम से बाहर होने पर संजय मांजरेकर ने जाहिर की नाराजगी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि अगर बांग्लादेश ने अच्छी गेंदबाजी की तो भारत को उन्हें हराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

कुलदीप यादव के टीम से बाहर होने पर संजय मांजरेकर ने जाहिर की नाराजगी
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 19 Sept 2024 5:38 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से शुरू हो चुका है। पहले दिन भारत की स्थिति ठीक-ठाक रही क्‍योंकि शीर्ष क्रम के बल्‍लेबाज काफी जल्‍दी आउट हुए लेकिन अश्विन और जडेजा ने भारत की पारी को संभाल लिया। इस बीच रोहित शर्मा द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के लिए स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर करने के फैसले से पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर हैरान हैं।

भारत ने चुना है 2 स्पिनरों का विकल्‍प

बता दें, भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनरों के संयोजन का विकल्प चुना है जिसमें कुलदीप नहीं हैं। पिच और परिस्थितियां आमतौर पर 3 स्पिनरों की मांग करती हैं। हमेशा से 2 अनुभवी स्पिनर- रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा अपनी जगह बनाए रखते हैं जबकि कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से कोई एक तीसरे स्पिनर के रूप में खेलता है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया ने किसी भी सेकेंडरी स्पिनर को प्राथमिकता नहीं दी क्योंकि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टीम में जगह पाई है।

संजय ने जाहिर की अपनी नाराजगी

संजय मांजरेकर ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, 'यह आश्चर्यजनक है कि भारत कितनी आसानी से कुलदीप यादव को बाहर कर देता है।' मांजरेकर ने पहले टेस्ट से पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'भारतीय परिस्थितियों में आप हरी पिच नहीं बना सकते जो सीम के अनुकूल हो। भारतीय बल्लेबाजी को भी टर्निंग पिचों पर थोड़ी परेशानी हुई है और 3 स्पिनरों के साथ अगर बांग्लादेश ने अच्छी गेंदबाजी की तो भारत को उन्हें हराना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।'

अंदर-बाहर होते रहे हैं कुलदीप यादव

कुलदीप यादव 2017 में अपने डेब्यू के बाद से टेस्ट टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में 8 विकेट लेने के बावजूद प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद स्पिनर ने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए टीम में वापसी की थी। उन्होंने लगातार 4 मैच खेले और श्रृंखला में 19 विकेट लिए तथा निचले क्रम में कुछ उपयोगी प्रदर्शन भी किया जिससे चयन के मामले में वह ऑलराउंडर अक्षर पटेल से अधिक पसंदीदा माने जा सकते हैं।

अगला लेख