जॉस बटलर को खरीदने के लिए हुई कांटे की टक्कर, अंतिम में GT ने मारी बाजी, 15.75 करोड़ में खरीदा
GT buys Jos Buttler for 15.75 crores IPL Auction: इस बार के ऑक्शन ने यह दिखा दिया कि टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं. आने वाले सीजन में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखना वाकई दिलचस्प होगा.

GT buys Jos Buttler for 15.75 crores IPL Auction: आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन में जॉस बटलर को लेकर जमकर होड़ देखने को मिली. उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी, लेकिन नीलामी के दौरान उनकी कीमत आसमान छू गई. राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और दो अन्य टीमों के बीच बटलर को खरीदने के लिए कड़ा मुकाबला हुआ.
गुजरात टाइटंस ने शुरू में तेजी से बोली लगाई और 9.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गए. लेकिन, पंजाब किंग्स ने उन्हें टक्कर देते हुए 10 करोड़ रुपये की बोली लगाई. इसके बावजूद गुजरात ने हार नहीं मानी और बोली को लगातार बढ़ाते रहे. जैसे ही बोली 13.5 करोड़ रुपये पर पहुंची, लखनऊ सुपर जायंट्स भी इस रेस में कूद गए.
नीलामी का रोमांच अपने चरम पर था, लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाते हुए जॉस बटलर को अपनी टीम में शामिल कर लिया. बटलर अब आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नजर आएंगे.
पंत और अय्यर ने भी मचाई धूम
इसके अलावा, नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे उन्होंने आईपीएल इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया. पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जोरदार मुकाबला हुआ, लेकिन आखिरी बोली लखनऊ ने लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया.
दूसरी ओर, इस साल केकेआर को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा. यह नीलामी आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी नीलामियों में से एक साबित हुई.