गेंदबाज और बल्लेबाज ने एक दूसरे को पिच पर ही पटक दिया, Video वायरल
Viral Sports: क्रिकेट मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीच मैदान में ही दो खिलाड़ी भीड़ जाते हैं. आलम ये होता है कि दोनों एक दूसरे को पटक देते हैं.

Viral Sports: क्रिकेट को हमेशा जेंटलमैन का खेल कहा जाता है, लेकिन कभी-कभी मैदान पर खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं, और खेल का वातावरण गरमा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही विवाद सामने आया है, जिसने क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया. यह घटना UAE में खेली जाने वाली एमसीसी वीकडेज बैश XIX लीग के एक मैच के दौरान घटी, जिसमें एरोविसा क्रिकेट और रबदान क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी एक-दूसरे पर इतने गुस्से में आ गए कि लड़ाई पर उतर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के बीच मारपीट की घटनाएं साफ देखी जा सकती हैं.
पिच पर हाथापाई
बल्लेबाज ने गेंदबाज की इस आक्रामकता का जवाब क्रीज पर ही दिया और दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर हमला करने लगे. पिच पर ही हाथापाई शुरू हो गई और दोनों जमीन पर गिरते हुए नजर आए. स्थिति इतनी खराब हो गई कि साथी खिलाड़ी और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी भी विवाद को सुलझाने के लिए दौड़ पड़े.
क्या हुआ था मैच में?
इस मैच के दौरान, एरोविसा क्रिकेट के एक गेंदबाज ने रबदान क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज को आउट किया. आउट करने के बाद गेंदबाज ने जोरदार जश्न मनाना शुरू किया, लेकिन उसकी आक्रामकता ने बल्लेबाज को नाराज कर दिया. गेंदबाज की इस हरकत से बल्लेबाज आपा खो बैठा और देखते ही देखते मामला गंभीर हो गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इस वीडियो को देखकर हैरान हैं, क्योंकि ऐसा दृश्य क्रिकेट के मैदान पर कम ही देखने को मिलता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी ने खेल की मर्यादा को भंग कर दिया. फैंस इस घटना की आलोचना कर रहे हैं और इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे हैं.