Begin typing your search...

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर क्रेजी हुए फैंस, बोले- इस बार स्पिनरों का चलेगा सिक्का

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2 बजे होगा. इसे लेकर क्रिकेटर फैंस का रिएक्शन आया है. फैंस ने फिर से जीतने की बता कही है.

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर क्रेजी हुए फैंस, बोले- इस बार स्पिनरों का चलेगा सिक्का
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 4 March 2025 11:55 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर तो भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 2 बजे होगा. अब मैच को लेकर देशभर के लोगों में उत्साह दिख रहा है. क्रिकेट फैंस मैच एक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा?

भारत ही बने विनर

वाराणसी में क्रिकेट अकादमी के कोच सैफी अहमद ने कहा कि दोनों टीमें बराबर हैं. जो बेहतर खेलेगा, वही जीतेगा. हमारी इच्छा है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी की चैंपियन बने. दोनों टीमों के पास अच्छा बॉलिंग अटैक है, हमारे पास अच्छा स्पिन अटैक हैं. मुझे लगता है कि पूरी टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी और हम चैंपियन बनेंगे. वहीं, क्रिकेट फैन दीन दयाल मिश्रा ने कहा कि हमारे पास एक फायदा यह है कि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं और दुबई की पिच थोड़ी धीमी है. इससे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना काफी मुश्किल हो जाता है. हमारा ध्यान ट्रैविस हेड के लिए रणनीति बनाने पर होना चाहिए.

स्पिनर के लिए सही है पिच

भोपाल के क्रिकेट फैन सचिन विश्वकर्मा ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें उम्मीद है कि टीम इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. मैंने सुना है कि (दुबई में) पिच थोड़ी धीमी है, और यह स्पिनरों के लिए मददगार पिच है. मुझे लगता है कि आज स्पिनर ज़्यादा विकेट ले सकते हैं. वरुण चक्रवर्ती, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ट्रैविस हेड और स्टीवन स्मिथ को रोकने में अहम भूमिका निभाएंगे. वहीं, लक्ष्य जाटव ने कहा कि हमें टीम इंडिया से बहुत उम्मीदें हैं. अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है और 250 के पार जाना चाहता है, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल को भारत को अच्छी शुरुआत देनी होगी.

विराट कोहली करेंगे धमाका

बालाजी पवार ने कहा कि भारत के जीतने की संभावना अधिक है. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज नहीं खेल रहे हैं. इसलिए, भारत को फायदा है. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की संभावना है. केएल राहुल और रोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मैच में बहुत अच्छा खेला था.

वरुण इस बार भी अच्छा खेलेंगे

हैदराबाद के दत्ता प्रसाद ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत मैच जीतेगा. वरुण चक्रवर्ती ने पिछले मैचों में बहुत अच्छा खेला है. इसलिए, मुझे लगता है कि वह इस मैच में भी अच्छा खेलेंगे. मिडिल ऑर्डर में मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर अच्छा खेलेंगे.

स्‍पोर्ट्स न्‍यूजक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख