'ये बंदा रेड बॉल क्रिकेट के लिए नहीं हैं', सस्ते में आउट हुए संजू तो फैंस ने निकाला गुस्सा
Sanju Samson: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. एक और इंडिया दी तो दूसरी ओर इंडिया ए है. इंडिया डी और से खेल रहे विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शुक्रवार को इंडिया एक के खिलाफ कुछ इस प्रकार आउट हुए की सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाजी को लेकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है. संजू मैच के दूसरे दिन सस्ते में आउट हो गए.

Sanju Samson: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही. शुक्रवार की सुबह अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) में भारत ए के खिलाफ दुलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर के मैच में भारत डी के लिए खेलते हुए वह सिर्फ पांच रन ही बना पाए. दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज यश दुबे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सैमसन ने तेज गेंदबाज आकिब खान की शॉर्ट गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला था. ऐसा लग रहा था की आज वो अच्छा खेलेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
सैमसन ने पुल शॉट खेला और मिड-ऑन के पास प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच कर लिया. सैमसन को मूल रूप से दलीप ट्रॉफी की चार टीमों में से किसी में भी नहीं चुना गया था, लेकिन कमर की चोट के कारण इशान किशन के पहले दौर से बाहर होने के बाद, केरल के इस क्रिकेटर ने इंडिया डी टीम में उनकी जगह बनाई.
सोशल मीडिया पर हो गई खिंचाई
यश दुबे के आउट होने के बाद सैमसन बल्लेबाजी के लिए उतरे. उस समय इंडिया डी का स्कोर 44/3 था. सैमसन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने आकिब खान की गेंद पर गलत समय पर लॉफ्टेड ड्राइव खेला, जिसे प्रसिद्ध कृष्णा ने बखूबी गोल करके कैच कर लिया. रॉयल्स कप्तान के जल्दबाजी भरे शॉट पर प्रशंसकों ने निराशा व्यक्त की है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की संजू सैमसन रेड गेंद के खिलाड़ी नहीं हैं. शॉट का चयन खराब है. सिर्फ 5 रन पर आउट हो गए. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि संजू ये कैसा शॉट था? ये कोई शॉट नहीं था.
भारत डी ने शुरुआत में ही चार विकेट खोकर खुद को मुश्किल में धकेल दिया. ओपनर अथर्व तायडे पारी की शुरुआत में ही आउट हो गए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए. इसके बाद आकिब खान ने दो विकेट लिए, यश दुबे ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवा दिया और संजू सैमसन सस्ते में आउट हो गए.