पाकिस्तान का यह खिलाड़ी ले सकता है सन्यास, बोर्ड ने दे दिया है प्रेशर
दरअसल, बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर फखर जमां ने सोशल मीडिया पर अपनी नाखुशी जाहिर की थी, जिसके बाद PCB ने उन्हें नोटिस भी भेजा था.

Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी और धमाकेदार बल्लेबाज फखर जमां जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय ले सकते हैं. खबरों के अनुसार, उन्हें जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में चयन से बाहर कर दिया गया है, और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी हटा दिया है. इन घटनाओं के चलते फखर के प्रशंसकों में निराशा की लहर दौड़ गई है, और अब ये चर्चाएं तेज हो गई हैं कि फखर जमां अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का मन बना रहे हैं.
PCB के फैसले से आहत हुए फखर जमां
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, PCB के इस निर्णय ने फखर जमां को गहराई तक प्रभावित किया है. जहां एक ओर PCB ने इस फैसले का कारण उनके फिटनेस टेस्ट में असफल होने को बताया है, वहीं दूसरी ओर फखर के प्रशंसकों का मानना है कि उनकी यह हालत टीम कप्तान बाबर आजम का समर्थन करने के कारण हुई. क्या फखर जमां की फिटनेस बनी उनके बाहर होने का कारण?
PCB का कहना है कि फखर जमां को फिटनेस टेस्ट में 2 किमी की दौड़ को 8 मिनट के अंदर पूरा करना था, लेकिन घुटने की चोट के कारण वह इस चुनौती को पार नहीं कर सके. इस कारण से वह टीम में शामिल नहीं हो पाए. इस फैसले ने फखर के समर्थकों को निराश किया, क्योंकि अन्य खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट में असफल होने के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं.
अगले साल टीम में वापसी की उम्मीद
हालांकि, PCB का कहना है कि जनवरी 2025 में फखर का दोबारा फिटनेस टेस्ट होगा. यदि वह इस बार फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनके चयन की संभावना हो सकती है. मगर तब तक, टीम से बाहर होने और कॉन्ट्रैक्ट खोने के कारण यह सवाल उठ रहा है कि क्या फखर जमां अपने करियर को आगे बढ़ाने का निर्णय करेंगे, या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.