Begin typing your search...

New Zealand vs England: कीवियों की 3 गलती पड़ी भारी, 114 रनों का हुआ नुकसान, जानें कैसे

England Vs New Zealand : फील्डिंग क्रिकेट में एक अहम पहलू है, और न्यूजीलैंड की गलतियों ने यह साफ कर दिया कि मैच का परिणाम कई बार छोटी-छोटी चीजों पर निर्भर करता है. अगर न्यूजीलैंड ने इन कैचों को पकड़ा होता, तो मुकाबले की तस्वीर कुछ और हो सकती थी.

New Zealand vs England: कीवियों की 3 गलती पड़ी भारी, 114 रनों का हुआ नुकसान, जानें कैसे
X
Eng Vs NZ test
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 29 Nov 2024 1:32 PM

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ संघर्ष कर रही है. मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने अपनी शानदार पारी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने नाबाद 132 रन बनाए और इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए. हालांकि, न्यूजीलैंड की इस स्थिति के लिए उनकी खराब फील्डिंग जिम्मेदार रही. ग्लेन फिलिप्स की एक बड़ी गलती की वजह से न्यूजीलैंड को 114 रनों का नुकसान उठाना पड़ा.

कैच छूटना पड़ा भारी

न्यूजीलैंड के बेहतरीन फील्डर ग्लेन फिलिप्स ने 23वें ओवर में नाथन स्मिथ की गेंद पर गली में हैरी ब्रूक का आसान कैच छोड़ दिया. यह गलती उस वक्त महंगी साबित हुई जब ब्रूक ने 18 रनों के बाद अपनी पारी में 114 रन और जोड़ दिए. यह नुकसान किसी जुर्माने जैसा महसूस हो रहा है, क्योंकि यह गलतियां मैच का रुख पलटने में बड़ी भूमिका निभा सकती हैं.

ब्रूक को मिले तीन मौके

हैरी ब्रूक को इस पारी में कुल तीन बार जीवनदान मिला. पहला मौका 23वें ओवर में फिलिप्स के हाथों छूटा, दूसरा 33वें ओवर में जब लैथम ने उनकी पारी को जारी रखने का मौका दिया. इसके बाद 51वें ओवर में डेवॉन कॉन्वे ने फिलिप्स की गेंद पर उनका तीसरा कैच छोड़ा. न्यूजीलैंड ने सिर्फ ब्रूक ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी एक मौका दिया.

ब्रूक की रिकॉर्डतोड़ पारी

न्यूजीलैंड की फील्डिंग की गलतियों का हैरी ब्रूक ने भरपूर फायदा उठाया. उन्होंने अपने 22वें टेस्ट मैच में 7वां शतक जड़ा. इसके साथ ही, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए. ब्रूक ने सिर्फ 36 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जो इंग्लैंड की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

न्यूजीलैंड को अब अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा, वरना इंग्लैंड की बढ़त उन्हें हार की तरफ धकेल सकती है.

अगला लेख