वर्ल्ड चैंपियन के 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, ENG ने हराया
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार खेल दिखाया था और 2-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन इंग्लैंड ने सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। इंग्लैंड ने भी लगातार दो मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर ला खड़ी की है। चौथे मैच में वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में उनका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सका।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की करारी हार
दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा वनडे मैच लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से यह मैच 39-39 ओवर का ही हुआ। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ रन बनाए और निर्धारित 39 ओवरों में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए लेकिन इस टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 24.4 ओवर में महज 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 186 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ओर से इस मुकाबले में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और मिशेल मार्श व ट्रैविस हेड ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका जिसके चलते 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहे। ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए और मिशेल मार्श ने 28 रनों की पारी खेली। वहीं, इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाजों ने काफी घातक गेंदबाजी की। मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा ब्रायडन कार्स ने 3 विकेट और जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट अपने नाम किए।
हैरी ब्रुक की कप्तानी पारी
इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन उनके कप्तान हैरी ब्रुक ने बनाए। ब्रुक ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं, बेन डकेट ने 63 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन ने 27 गेंदों पर 62 रन बनाकर पारी को खत्म किया। इस दौरान लियाम लिविंगस्टोन ने 3 चौके और 7 छक्के जड़े। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का 5वां और आखिरी मैच 29 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा जो सीरीज का फैसला भी करेगा।