रोहित शर्मा-गौतम गंभीर के बीच मतभेद, पड़ी फूट, रिपोर्ट में हो गया बड़ा खुलासा
इस मतभेद का समाधान कैसे होता है, यह देखना बाकी है. भारतीय क्रिकेट में कोच और कप्तान के बीच टकराव का इतिहास नया नहीं है, लेकिन इस बार का मामला खास है क्योंकि टीम के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है.
टीम इंडिया में हाल ही में एक विवाद उभर कर सामने आया है, जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच मतभेद की खबरें हैं. हाल की रिपोर्टों के अनुसार, रोहित और गंभीर के बीच टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर कुछ असहमति है, जो कि टीम के भीतर गंभीर स्थिति पैदा कर रही है. यह मामला उस समय सामने आया जब भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में लगातार चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन कर रही है और वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बावजूद अन्य फॉर्मेट में संघर्षरत नजर आ रही है.
विवाद की असली वजह क्या है?
सूत्रों के मुताबिक, मतभेद का कारण यह है कि गंभीर कोच बनने के बाद से कई नए फैसले ले रहे हैं, जो कप्तान रोहित शर्मा के लिए स्वीकार्य नहीं हो रहे हैं. गंभीर का मानना है कि टीम को नई दिशा देने के लिए कठोर फैसलों की जरूरत है, जबकि रोहित अपने अनुभव और खेल की शैली के आधार पर टीम का नेतृत्व करना चाहते हैं. इस मुद्दे ने इतना जोर पकड़ लिया कि दोनों के बीच कई बार बहस भी हो चुकी है.
टीम इंडिया का प्रदर्शन और सीनियर खिलाड़ियों पर सवाल
गंभीर वनडे और टेस्ट टीम के निरंतर खराब प्रदर्शन को लेकर सख्त हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे सीनियर खिलाड़ियों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं, वरना टीम में बदलाव करने के लिए तैयार हैं. उनका मानना है कि टी20 में टीम का प्रदर्शन भले ही शानदार हो, पर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में भी इसी निरंतरता की जरूरत है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया हार के बाद इस मुद्दे ने और भी जोर पकड़ लिया है, जिसमें कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीर ने असंतोष जताया है.
क्या टीम इंडिया बंट चुकी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम में इस विवाद के कारण तीन समूह बन गए हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ी रोहित का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ कोच गंभीर के फैसलों का समर्थन कर रहे हैं. इसके अलावा, एक छोटा समूह ऐसे खिलाड़ियों का है जो तटस्थ हैं और किसी पक्ष में नहीं हैं.





