Begin typing your search...

Diamond League 2024 Final: ऐक्‍शन में होंगे नीरज, कब-कहां देखें?

पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर एक बार फिर इस फाइनल में सबकी नजरें होंगी।

Diamond League 2024 Final: ऐक्‍शन में होंगे नीरज, कब-कहां देखें?
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Sept 2024 5:01 PM

मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट डायमंड लीग 2024 का फाइनल शनिवार को बेल्जियम के ब्रूसेल्स में होना है। पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर एक बार फिर इस फाइनल में सबकी नजरें होंगी। टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा ने ओवरऑल स्टेंडिग में चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दोहा और लुसाने में वन डे इवेंट में दो बार दूसरे स्थान पर रहने के कारण उन्हें 14 अंक मिले हैं।

लुसाने में नीरज चोपड़ा ने किया था सर्वश्रेष्ठ थ्रो

नीरज चोपड़ा ने पिछले महीने लुसाने में सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ 89.49 मीटर का थ्रो किया था जो उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। सभी फाइनलिस्ट में से केवल पीटर्स ने उनसे इस सीजन में बेहतर दूरी हासिल की है। उन्होंने लुसाने में 90.61 मीटर का थ्रो फेंका था। हालांकि, नीरज चोपड़ा डायमंड लीग 2024 जीतने के फेवरेट हैं।

मेंस जैवलिन थ्रो डायमंड लीग 2024 फाइनलिस्ट

एंडर्सन पीटर्स- ग्रेनाडा

जूलियन वेबर- जर्मनी

जैकब वडलेज- चेक रिपब्लिक

नीरज चोपड़ा- भारत

एंडरियन मारडरे- मोलडोवा

रोड्रिक गेंकी डीन- जापान

आर्थर फेल्फनर- यूक्रेन

कब नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट स्टार्ट होगा?

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट 14 सितंबर यानी शनिवार को रात 11 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा।

कहां होगा नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट?

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट ब्रूसेल्स के किंग बाउडोइन स्टेडियम में होगा।

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट टीवी पर कहां देख सकते हैं?

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट टीवी पर वायकॉम 18 नेटवर्क पर देख सकते हैं।

नीरज चोपड़ा के डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

नीरज चोपड़ा के डायमंड लीग 2024 मेंस फाइनल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर होगी।

चैंपियन को मिलेगी कितनी प्राइज मनी?

डायमंड लीग में एथलेटिक्स के अंतर्गत आने वाले हर खेल की अलग प्रतियोगिता करवाई जाती है। फाइनल में चैंपियन बनने वाले एथलीट को 30 हजार यूएस डॉलर का इनाम दिया जाता है। भारतीय मुद्रा में यह रकम 25 लाख रुपयों से थोड़ी अधिक होती है। वहीं, उप-विजेता को करीब 10 लाख रुपये का इनाम मिलता है।

अगला लेख