टी20 क्रिकेट में इस टीम ने बना डाला 308 रन, सारे रिकॉर्ड हो गए हवा
दिल्ली प्रीमियर लीग के एक मैच में कुछ ऐसा हुआ है जो टी20 के इतिहास मे अनोखा है. पहली बार किसी टीम ने 20 ओवर में 308 रन बना डाले और तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2024 में रिकॉर्डतोड़ मैच देखने को मिला है. शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान टी20 क्रिकेट के सारे बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं. साउथ दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन टांग दिए. यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. इस तरह के क्रिकेट में आज तक किसी भी टीम ने 300 का आंकड़ा नहीं छुआ था.
टी20 क्रिकेट में इस टीम ने बना डाला 308 रन, सारे रिकॉर्ड हो गए हवा
टी20 में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड नेपाल के नाम है. नेपाल की टीम ने पिछले साल एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे. साउथ दिल्ली इस रिकॉर्ड से महज 6 रन दूर रह गई. हालांकि उन्होंने टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट का कीर्तिमान अपने नाम जरूर कर लिया. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 287/3 का स्कोर बनाया था, जो अब तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर था. साउथ दिल्ली ने मुकाबले में 31 छक्के लगाए. टी20 मैच में किसी एक टीम की तरफ से यह सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
आईपीएल 2025 से पहले आयुष बदोनी ने रचा इतिहास
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले आयुष बदोनी ने 55 गेंद में 300 के स्ट्राइक रेट से 165 रन की धुआंधार पारी खेली. वह डीपीएल में साउथ दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 19 छक्के लगाए, जो किसी एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा सिक्स का रिकॉर्ड है. यही नहीं बदोनी टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा. श्रेयस ने मुंबई की ओर से खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ 147 रन बनाए थे. बदोनी ने भारतीय रिकॉर्ड को अपने नाम करने के अलावा टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले ओवरऑल बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-3 में जगह बना ली है. आईपीएल 2025 के लिए जल्द ही रिटेंशन शुरू होने वाले हैं. ऐसे में उनकी ये ऐतिहासिक पारी बेहद अहम समय पर आई है.
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
आयुष बदोनी - 165
श्रेयस अय्यर - 147
पृथ्वी शॉ - 134
टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल - नाबाद 175
एरोन फिंच - 172
आयुष बदोनी - 165