इस टीम ने KL राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा, LSG ने RTM का नहीं किया इस्तेमाल
Delhi Capitals bought KL Rahul: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने के बाद राहुल के पास खुद को दोबारा साबित करने और अपनी टीम को खिताब दिलाने का मौका होगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राहुल नई फ्रेंचाइजी में कैसा प्रदर्शन करते हैं और उनकी यह नई शुरुआत दिल्ली के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है.

Delhi Capitals bought KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का आईपीएल करियर नई दिशा में बढ़ गया है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राहुल को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने 14 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. राहुल, जो पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान थे, अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे.
राहुल को लेकर चार फ्रेंचाइजी ने रुचि दिखाई, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), और अंत में दिल्ली कैपिटल्स शामिल थीं. राहुल की नीलामी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई, लेकिन केकेआर की शुरुआती बोली के बाद आरसीबी ने आक्रामक बोली लगाई. हालांकि, आरसीबी 10.75 करोड़ रुपये पर पीछे हट गई, जबकि चेन्नई ने 12.15 करोड़ रुपये तक बोली लगाकर राहुल को पाने की कोशिश की.
आखिरकार, दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारते हुए 14 करोड़ रुपये की बोली के साथ राहुल को अपनी टीम में शामिल कर लिया. खास बात यह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के पास राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प मौजूद था, लेकिन उन्होंने इसे इस्तेमाल नहीं किया.
क्यों LSG ने नहीं किया RTM कार्ड का इस्तेमाल?
लखनऊ सुपर जायंट्स ने तीन सीजन तक केएल राहुल को कप्तान बनाए रखा और उनकी अगुवाई में टीम ने दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई. लेकिन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद राहुल और फ्रेंचाइजी के बीच मतभेद की खबरें सामने आईं. एक घटना, जहां एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने मैच के दौरान राहुल पर नाराजगी जाहिर की थी, सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. इसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं.
राहुल का आईपीएल रिकॉर्ड
132 मैचों में 134.61 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाने वाले राहुल का आईपीएल रिकॉर्ड बेहतरीन है. उनके नाम चार शतक दर्ज हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 132 रन है. हालांकि, पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली, लेकिन उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर किसी को शक नहीं है.