ऋषभ पंत को लेकर CSK के CEO ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने धोनी और ऋतुराज...
Rishabh Pant: इस प्रकार, चेन्नई सुपर किंग्स ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकता वही खिलाड़ियों को वापस लाने पर रहेगी, जिन्होंने पिछले सीजन में टीम की कामयाबी में योगदान दिया था.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2025 सीजन को लेकर चर्चा में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के CEO काशी विश्वनाथन ने आखिरकार रिषभ पंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. हाल ही में खबरें थीं कि CSK पंत को मेगा ऑक्शन में शामिल करने की संभावना पर विचार कर रहा है, खासकर जब से दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को अपने रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया है.
भारत की विजयी T20 वर्ल्ड कप के बाद से ही पंत को लेकर अटकलें तेज हो गईं, जब एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि CSK की दिलचस्पी इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज में है. पंत उन तीन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे, अन्य दो में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है, जो पिछली बार किसी फ्रैंचाइज़ी के कप्तान थे और अब INR 2 करोड़ के बेस प्राइस पर उपलब्ध हैं.
क्या CSK मेगा ऑक्शन में पंत के लिए बोली लगाएगा? Provoke TV के साथ बातचीत में CSK के CEO ने इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन संकेत दिया कि टीम का ध्यान अपने पुराने खिलाड़ियों को बनाए रखने पर अधिक है. "हमने अपनी रिटेंशन सूची के बारे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से बातचीत की," काशी ने कहा.
उन्होंने बताया कि CSK ने उन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला लिया है, जिन्होंने टीम की मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसके तहत टीम ने ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे और मथीशा पथिराना को रिटेन किया है. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि रिटेंशन्स के बाद टीम के पास सीमित फंड रह जाता है, जिससे वे बड़े नाम वाले खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में अन्य टीमों के साथ प्रभावी मुकाबला करने में सक्षम नहीं हो पाते.
"हमारे पास इस बार केवल 55 करोड़ की राशि बची है," काशी ने बताया. "इसलिए, हमारा ध्यान अपने पुराने भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने पर रहेगा. इनमें रचिन रवींद्र, डेवॉन कॉनवे, और महीश थीक्षाना शामिल हैं, और भारतीय विकल्पों में दीपक चाहर प्रमुख हैं." उन्होंने यह भी संकेत दिया कि टीम के पास इस बार राइट-टू-मैच (RTM) कार्ड का विकल्प भी है, जिसे वे नीलामी में प्रयोग कर सकते हैं.