Begin typing your search...

Cristiano Ronaldo ने रच दिया इतिहास, सोशल मीडिया पर 1 अरब फॉलोअर्स पार करने वाले बने पहले इंसान

Cristiano Ronaldo: दुनिया के महान फुटबॉलर पुर्तगाल के नेशनल फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया के इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज कर लिया है. सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर एक बिलियन फॉलोअर की सीमा पार कर इतिहास रचते हुए पहले इंसान बन गए हैं.

Cristiano Ronaldo ने रच दिया इतिहास, सोशल मीडिया पर 1 अरब फॉलोअर्स पार करने वाले बने पहले इंसान
X
स्टेट मिरर डेस्क
स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 13 Sept 2024 3:43 PM IST

Cristiano Ronaldo: दुनिया के महान फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फुटबॉल ग्राउंड के बाहर सोशल मीडिया के ग्राउंड पर झंडा गाढ़ दिया है. अपने करियर की शुरुआत से ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान के अंदर और बाहर रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जाने जाते लेकिन उन्होंने ग्रांउड के बाहर भी रिकॉर्ड बना दिया है. पुर्तगाल के इस स्टार फुटबॉलर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वह सभी सोशल मीडिया चैनलों पर एक बिलियन फॉलोअर्स तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं.

रोनाल्डो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं. उन्होंने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल 'यूआर. क्रिस्टियानो' शुरू किया है. 24 घंटे के भीतर ही उनके YouTube चैनल पर 20 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हो गए, जो एक रिकॉर्ड है. इस यूट्यूब चैनल ने एक सप्ताह के अंदर 50 मिलियन सब्सक्राइबर बना लिए और उन्हें एक मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा छूने में केवल 90 मिनट लगे थे. अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्या चीज है.



खुद बताई 1 अरब फॉलोअर्स वाली बात

सभी प्लेटफॉर्म्स पर मिलकर एक अरब फॉलोअर होने की खबर को फुटबॉलर ने स्वयं ही शेयर किया है. रोनाल्डो ने खुद ट्विटर पर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की विशाल संख्या पार करने की खबर साझा की और अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और अपने सफर को याद किया.

रोनाल्डो ने ट्वीट करते हुऐ लिखा, "हमने इतिहास रच दिया है. 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ़ एक संख्या से ज़्यादा है - यह खेल और उससे परे हमारे साझा जुनून, प्रेरणा और प्यार का प्रमाण है. Madiera की गलियों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों तक, मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए खेला है, और अब हम में से 1 अरब लोग एक साथ खड़े हैं. आप हर कदम पर मेरे साथ रहे हैं, सभी उतार-चढ़ावों के दौरान। यह यात्रा हमारी यात्रा है, और साथ मिलकर हमने दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई सीमा नहीं है."

इस तरह सोशल मीडिया पर काटा गदर

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन से ज़्यादा, ट्विटर पर 100 मिलियन से ज्यादा और फेसबुक पर 170 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वर्तमान में, उनके YouTube चैनल पर 60 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं. ट्विटर पर उनके 113 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

अपने शानदार करियर का 900वां गोल करने के कुछ दिनों बाद, रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और अन्य सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 1 बिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. यह रिकॉर्ड उनकी फैन फॉलोइंग की बदौलत उनके वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है.

अगला लेख