Begin typing your search...

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए लगाया था पहला छक्का, लोग भूल चुके हैं नाम

भारतीय क्रिकेटर रहे अमर सिंह का नाम इतिहास में इसलिए दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने भारत के लिए पहला छक्का लगाया था. हालांकि, लोग उनका नाम भूल चुके हैं.

इस खिलाड़ी ने भारत के लिए लगाया था पहला छक्का, लोग भूल चुके हैं नाम
X
सचिन कुमार सिंह
By: सचिन कुमार सिंह

Published on: 2 Sept 2024 5:28 AM

Who is Amar Singh: आज से ठीक 92 साल पहले भारत ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. तब से लेकर अब तक कई खिलाड़ी आए और गए. काफी कुछ बदला. अगर कुछ नहीं बदला तो वो है चौके छक्के लगना और विकेट गिरना. मौजूदा दौर में रोहित शर्मा पूरी दुनिया के नंबर पर सिक्स हिटर हैं. उनके नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सिक्स भी दर्ज हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के लिए सबसे पहला छक्के किसने लगाया था.

आपको जानकर हैरानी होगा कि जब हमारा देश आजाद नहीं हुआ था, तभी एक बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए पहला सिक्स जड़ा था. इस बात को 92 साल बीत चुके हैं. पहला सिक्स जमाने वाले बल्लेबाज को इस दौर के क्रिकेट फैंस शायद ही जानते हों, जबकि हमारे-दादा के जमाने के क्रिकेट फैंस भी इस खिलाड़ी को भूल गए होंगे.

भारत के लिए पहला इंटरनेशनल छक्का लगाने वाले क्रिकेटर अमर सिंह थे. उन्होंने आज से 92 साल पहले 1932 में यह कमाल किया था. अमर सिंह इसलिए स्पेशल बैटर हैं, क्योंकि कुछ खिलाड़ी पूरा करियर में एक भी छक्का नहीं लगा पाता. अमर सिंह ने उस दौर में छक्का ठोका था, जब पूरे मैच में एकाध ही सिक्स नजर आता था.

1932 में पहला इंटरनेशनल मैच

भारत ने आजादी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 1923 में पहला मै खेला था. इस टेस्ट मैच में ऑलराउंडर अमर सिंह ने छक्का लगाकर इतिहास रचा था. वो देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला छक्का लगाने वाले क्रिकेटर बने थे. उन्होंने इसी मैच में पहली फिफ्टी जमाई थी.

कौन हैं अमर सिंह?

अमर सिंह एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे, जिनका जन्म 4 दिसंबर 1910 में राजकोट में हुआ था. देश के लिए उन्होंने 7 टेस्ट मैच खेले और 28 विकेट निकाले. बल्ले से कुल 292 रन बनाए थे. 21 मई 1940 में वो इस दुनिया को छोड़ गए थे. उनकी उम्र महज 29 साल थी. बताया जाता है कि टाइफाइड से उनका निधन हुआ था. हालांकि, आजकल के ज्यादातर क्रिकेट प्रेमियों को भी न तो अमर सिंह का नाम पता है और ना ही लोगों को यह पता है कि अमर सिंह ही वह शख्स थे जिसने भारत के लिए पहला छक्का लगाया.

Amar Singh
अगला लेख