Begin typing your search...

पहले ट्रायल के लिए बुलाया फिर करोड़ों में खरीद लिया, सूर्यवंशी को खरीदने के पीछे की कोच द्रविड़ ने बताई वजह

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी की कहानी न केवल उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि युवा प्रतिभाओं को सही मंच और दिशा देने से वे असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि आईपीएल 2024 में यह युवा सितारा कैसे चमकता है.

पहले ट्रायल के लिए बुलाया फिर करोड़ों में खरीद लिया, सूर्यवंशी को खरीदने के पीछे की कोच द्रविड़ ने बताई वजह
X
Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 26 Nov 2024 7:28 PM

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2024 की नीलामी में बिहार के समस्तीपुर जिले के 13 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा दांव लगाते हुए उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. यह डील न केवल आईपीएल की नीलामी में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में सूर्यवंशी की एंट्री को दर्शाती है, बल्कि उनकी प्रतिभा और कौशल की भी कहानी कहती है.

रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि सूर्यवंशी का चयन केवल उनकी उम्र नहीं, बल्कि उनकी विशिष्ट क्रिकेटीय क्षमता के आधार पर हुआ. उन्होंने कहा, "सूर्यवंशी ने हमारे ट्रायल में भाग लिया और अपनी काबिलियत से सभी को प्रभावित किया. हमें लगा कि उनके विकास के लिए आईपीएल का माहौल बेहतरीन रहेगा."

अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन

सूर्यवंशी ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए शतक लगाया था. उन्होंने महज 62 गेंदों में 104 रन बनाकर क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा. यह कारनामा उन्हें इस स्तर पर शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में स्थापित करता है.

नीलामी में बढ़ी प्रतिस्पर्धा

नीलामी में सूर्यवंशी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. दिल्ली कैपिटल्स ने उनके लिए पहली बोली लगाई, लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने आक्रामक अंदाज में इस खिलाड़ी को अपने पाले में कर लिया. उनकी नीलामी में रॉयल्स की रणनीति ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे इस युवा प्रतिभा को लंबी अवधि के लिए निवेश मानते हैं.

अब तक के करियर पर एक नजर

वैभव सूर्यवंशी ने जूनियर सर्किट पर अपनी पहचान बनाई है. हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाने के बावजूद, उनकी क्षमता और संभावनाएं उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं. 2023-24 रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ उन्होंने 12 साल और 284 दिन की उम्र में पदार्पण किया था, जिससे वे टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

राजस्थान रॉयल्स में सूर्यवंशी के लिए खास मौका

द्रविड़ का मानना है कि आईपीएल जैसे मंच पर सूर्यवंशी को अपनी प्रतिभा निखारने और सीखने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम उन्हें ऐसा माहौल देंगे जहां वे न केवल बेहतर क्रिकेटर बनेंगे, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होंगे."

अगला लेख