Begin typing your search...

डक पर चलते बने चेतेश्वर पुजारा, रणजी ट्रॉफी में नहीं खोल पाए खाता

Cheteshwar Pujara:चेतेश्वर पुजारा का इस मैच में डक पर आउट होना सौराष्ट्र के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है, और उनकी टीम के सामने अब तमिलनाडु के खिलाफ एक मुश्किल चुनौती खड़ी है. सौराष्ट्र को अपनी बल्लेबाजी को संभालते हुए तमिलनाडु की बढ़त को खत्म करना होगा, वहीं पुजारा के फॉर्म में वापसी की उम्मीदें अभी भी बनी हुई हैं.

डक पर चलते बने चेतेश्वर पुजारा, रणजी ट्रॉफी में नहीं खोल पाए खाता
X
Cheteshwar Pujara
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 14 Oct 2024 10:08 AM

Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी ओपनर मुकाबले में सौराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां वे दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. पुजारा सिर्फ 6 गेंदों तक क्रीज पर टिक पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए. इस मैच में सौराष्ट्र की टीम तमिलनाडु के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई और उनकी दूसरी पारी में 35 रन पर ही 5 विकेट गिर चुके थे, जिससे वे तमिलनाडु से 129 रन पीछे थे. यह मुकाबला रविवार को कोयंबटूर में खेला जा रहा था.

तमिलनाडु के गुरजपनीत सिंह का कहर

तीसरे दिन के खेल में तमिलनाडु के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह ने सौराष्ट्र की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. गुरजपनीत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 5 मेडन के साथ 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनकी इस घातक गेंदबाजी ने सौराष्ट्र को भारी संकट में डाल दिया. सौराष्ट्र की दूसरी पारी में पुजारा को गुरजपनीत ने LBW आउट किया. पहली पारी में पुजारा ने 16 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वे बड़ी पारी नहीं खेल सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा.

सौराष्ट्र की पहली पारी

इससे पहले, सौराष्ट्र की टीम ने अपनी पहली पारी में 203 रन बनाए थे, जबकि तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 367 रन बनाकर 164 रनों की बढ़त हासिल की थी. तमिलनाडु की पारी में जयदेव उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट लिए, लेकिन उनका यह प्रयास सौराष्ट्र को बड़ी बढ़त से बचाने में नाकाम रहा.

सौराष्ट्र की चुनौती

सौराष्ट्र की दूसरी पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही और शुरुआती विकेट तेजी से गिरते चले गए. जब दिन का खेल खत्म हुआ, तब सौराष्ट्र के बल्लेबाज अर्पित वसावड़ा 15 रन और शेल्डन जैक्सन 5 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन टीम अब भी बड़ी चुनौती का सामना कर रही थी.

अन्य मैचों का हाल

इस बीच, चंडीगढ़ में खेले गए मैच में रेलवे की टीम ने 181 रनों से शानदार जीत दर्ज की. रेलवे ने चंडीगढ़ की टीम को 40.2 ओवर में 159 रन पर समेट दिया, जबकि उन्हें 341 रन का लक्ष्य मिला था. रेलवे के गेंदबाजों में आकाश पांडे ने 4 विकेट, कर्ण शर्मा ने 3 विकेट और हिमांशु सांगवान ने 2 विकेट चटकाए.

वहीं, दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली ने पहली पारी में 14 रनों की मामूली बढ़त हासिल की, लेकिन छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाकर खेल समाप्त किया और 19 रनों की बढ़त हासिल कर ली.

गुवाहाटी में असम की टीम झारखंड के खिलाफ अपनी पहली पारी में 180 रन पर आउट हो गई थी और उन्हें फॉलो-ऑन का सामना करना पड़ा. असम की टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 130/3 का स्कोर बना लिया और झारखंड पर 51 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

अगला लेख