Begin typing your search...

शतरंज ओलंपियाड: भारतीय मेंस टीम ने अजरबैजान को हराया

विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के 5वें दौर में अजरबैजान को 3-1 से हराया।

शतरंज ओलंपियाड: भारतीय मेंस टीम ने अजरबैजान को हराया
X
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 7:31 PM

शानदार फॉर्म में चल रहे विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश और अर्जुन एरिगेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुडापेस्‍ट में भारतीय पुरूष टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड के 5वें दौर में अजरबैजान को 3-1 से हराया। गुकेश ने अइदिन सुलेमानी को और अर्जुन ने रऊफ मामेदोव को हराया। प्रज्ञानानंदा ने ड्रॉ खेला जबकि विदित गुजराती और शखरियार मामेदियारोव की बाजी भी ड्रॉ रही। लगातार 5वीं जीत के बाद भारतीय पुरूष टीम 10 अंक लेकर वियतनाम के साथ शीर्ष पर है।

वियतनाम ने पोलैंड को दी मात

वियतनाम ने पोलैंड को 2.5 . 1.5 से मात दी। चीन ने स्पेन को और हंगरी ने यूक्रेन को 2-5 . 1-5 से हराया। नॉर्वे और ईरान 9 अंक लेकर 5वें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट के 6 दौर अभी खेले जाने हैं। नॉर्वे ने तुर्की को 3-1 से जबकि ईरान ने कनाडा को 3-5 . 0-5 से हराया।

महिला वर्ग में क्‍या हुआ?

महिला वर्ग में ग्रैंडमास्टर डी हरिका को बीबीसारा असाउबायेवा के खिलाफ अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी। वंतिका अग्रवाल ने अलुआ नूरमैन को हराया जबकि दिव्या देशमुख ने जेनिया बालाबायेवा से ड्रॉ खेला। आर वैशाली ने एम कमालिदेनोवा को मात दी। महिला टीम आर्मेनिया और मंगोलिया के साथ 10 अंक लेकर शीर्ष पर है।

डी गुकेश जीत के दावेदार

गत चैंपियन डिंग लिरेन का मानना है कि नवंबर में होने वाले विश्व शतरंज के खिताब के लिए उनके भारतीय चैलेंजर डी गुकेश जीत के दावेदार हैं क्योंकि पिछले एक साल में उनके खेल में काफी गिरावट आई है। लिरेन और गुकेश इस समय यहां 45वें शतरंज ओलंपियाड में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। गुकेश, आर प्रज्ञानानंदा, विदित गुजराती और अर्जुन एरिगैसी की चौकड़ी से सजी भारतीय टीम वर्तमान में लिरेन के चीन और मेजबान हंगरी के साथ शीर्ष स्थान पर है।

करूंगा सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास

लिरेन ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के द्वारा आयोजित बातचीत में कहा, 'मैं अपने प्रतिद्वंद्वी (गुकेश) को इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छा खेलते हुए देख रहा हूं। वह विश्व चैम्पियनशिप में शायद मुझसे ज्यादा जीत का दावेदार है। अभी उसकी रेटिंग भी मुझसे अधिक है। पिछले साल के मुकाबले में मेरे खेल में काफी गिरावट आई है लेकिन मैं रेटिंग के अंतर को पाटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा।'

अगला लेख