अक्षर पटेल ने इमाम-उल-हक के मंसूबों पर फेरा पानी, डायरेक्ट थ्रो पर किया रनआउट; देखें वीडियो
भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जा रहा है. इस दौरान अक्षर पटेल का पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक को रन आउट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा, बाबर आजम को आउट करने के बाद हार्दिक पांड्या के द्वारा मनाए गए जश्न का वीडियो भी जमकर वायरल रो रहा है.

Axar Patel Run Out Viral Video: भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जा रहा है. पाकिस्तान को नौवें और दसवें ओवर में लगातार दो झटके लगे. पहले बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने आउट किया, उसके बाद इमाम-उल-हक भी अक्षर पटेल के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. बाबर आजम और इमाम-उल-हक अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पाकिस्तान को पहला झटका दिया. बाबर ने 23 रन बनाए. इसके बाद इमाम भी कुलदीप यादव की गेंद पर रन आउट हो गए.
इमाम-उल-हक ने कुलदीप यादव की गेंद को मिड ऑन पर खेला और रन लेने की कोशिश की. इसी दौरान मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे अक्षर पटेल ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट किया. इमाम ने 26 गेंदों पर 10 रन बनाए.
हार्दिक पांड्या के जश्न का वीडियो वायरल
हार्दिक पांड्या का बाबर आजम को आउट करने के बाद जश्न मनाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जब लग रहा था कि बाबर अपनी पुरानी लय में आ रहे हैं, हार्दिक ने उन्हें राहुल के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया
बता दें कि पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. उसने 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा.