'रोहित शर्मा अगर 25 ओवर तक बल्लेबाजी करें तो...', सुनील गावस्कर ने 'हिटमैन' को दे डाली बड़ी नसीहत
महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हिटमैन यानी रोहित शर्मा से अपने बैटिंग अप्रोच में परिवर्तन लाने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि अगर रोहित 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो टीम का स्कोर 350 रन या उससे ज्यादा हो सकती है. गावस्कर ने कहा कि रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए. उन्हें लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने की कोशिश करनी चाहिए.

Rohit Sharma Sunil Gavaskar: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से आग्रह किया है कि वे अपनी बल्लेबाजी की आक्रामक शैली पर पुनर्विचार करें और लंबी पारियां खेलने पर ध्यान केंद्रित करें. उनका मानना है कि रोहित की आक्रामक शुरुआत अक्सर उनके जल्दी आउट होने का कारण बनती है, जिससे उनका प्रभाव सीमित रह जाता है. गावस्कर का सुझाव है कि रोहित को अपनी बल्लेबाजी में संतुलन लाना चाहिए, जिससे वे लंबी पारियां खेल सकें और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद कर सकें.
गावस्कर ने कहा कि यदि रोहित संतुलित आक्रामकता और समझदारी से खेलते हुए 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो वे विपक्षी टीम से मैच छीन सकते हैं. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या रोहित 25-30 रनों की छोटी पारियों से संतुष्ट हैं.
'रोहित शर्मा मैच का रुख बदल देंगे'
महान क्रिकेटर ने कहा कि रोहित शर्मा की लंबे समय तक क्रीज पर मौजूदगी खेल का रुख बदलने वाली साबित हो सकती है. उनका मानना है कि वनडे में रोहित के आक्रामक रवैये ने टीम को तेज शुरुआत तो दिलाई है, लेकिन इससे बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने की भी स्थिति बनी है, जिससे उनका समग्र प्रभाव सीमित हो गया है.
'350 या उससे अधिक हो सकता है टीम इंडिया का स्कोर'
गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित 25 ओवर भी बल्लेबाजी करते हैं तो भारत 180-200 के आसपास होगा. कल्पना करें कि अगर वे तब तक केवल कुछ विकेट ही खोते हैं तो स्कोर क्या हो सकता है. वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते हैं.'आक्रामक दृष्टिकोण से मिली सफलता रोहित की प्रतिभा के अनुरूप नहीं'
गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछले दो वर्षों से आक्रामक दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 2023 विश्व कप के दौरान हुई थी. हालांकि, गावस्कर का मानना है कि इस रणनीति से मिली सफलता उनकी प्रतिभा के अनुरूप नहीं है.
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक रोहित का सर्वोच्च स्कोर 41 रन रहा है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ उद्घाटन मैच में बनाया था. अन्य मैचों में उन्होंने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमशः 20, 15 और 28 रन बनाए हैं.