Begin typing your search...

CPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और क्रिस गेल से आगे निकले निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना धमाका दिखा रहे हैं. निकोलस पूरन ने अब क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

CPL में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और क्रिस गेल से आगे निकले निकोलस पूरन
X
( Image Source:  ANI )
सचिन कुमार सिंह
By: सचिन कुमार सिंह

Updated on: 14 Dec 2025 8:58 PM IST

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए यह साल कमाल का रहा है. आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक इस खूंखार बल्लेबाज की धूम रही. पलक झपकते ही मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले पूरन अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गदर काट रहे हैं. CPL 2024 के अपने पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पूरन ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ शनिवार को महज 43 गेंद में सवा दो सौ से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 97 रन कूट दिए.

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए यह साल कमाल का रहा है. आईपीएल से लेकर टी20 वर्ल्ड कप तक इस खूंखार बल्लेबाज की धूम रही. पलक झपकते ही मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले पूरन अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में गदर काट रहे हैं. CPL 2024 के अपने पहले ही मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए पूरन ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ शनिवार को महज 43 गेंद में सवा दो सौ से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 97 रन कूट दिए.

टी20 क्रिकेट के नए सिक्सर किंग बने पूरन

निकोलस पूरन ने 82 रन केवल बाउंड्री से बटोरे. अपनी पारी के दैरान उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के मारे. इसके साथ ही पूरन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

गेल ने 2015 में 135 सिक्स लगाए थे, जबकि पूरन ने इस साल 139 छक्के जड़ दिए हैं. एक साल में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने के मामले में गेल का दबदबा रहा है. इस विध्वंसक बल्लेबाज ने साल 2012 में 135, 2011 में 116, 2016 में 112 और 2017 में 101 छक्के मारे थे.

खतरे में रिजवान का रिकॉर्ड

निकोलस पूरन ने इस कैलेंडर ईयर में 1844 टी20 रन बना लिए हैं. वह एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. अगर पूरन अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने की उपलब्धि रिजवान के नाम है, जिन्होंने साल 2022 में 2036 रन ठोके थे. पूरन के पास उनसे आगे निकलने का आसान मौका है. पूरन इस सीपीएल में ही रिजवान को पछाड़ सकते हैं.

यह भी देखने को मिला है कि स्थानीय लीग खेलने वाले कई खिलाड़ी न सिर्फ पैसे कमा रहे हैं बल्कि इस स्तर भी इतिहास रच रहे हैं. निकोलस पूरन के लिए यह खास इसलिए भी है कि वह कद काठी से ऐसे बल्लेबाज नहीं लगते हैं जो इतने छक्के मार सके. निकोलस पूरन ने 82 रन केवल बाउंड्री से बटोरे. अपनी पारी के दैरान उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के मारे. इसके साथ ही पूरन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 9 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

गेल ने 2015 में 135 सिक्स लगाए थे, जबकि पूरन ने इस साल 139 छक्के जड़ दिए हैं. एक साल में सबसे ज्यादा टी20 छक्के लगाने के मामले में गेल का दबदबा रहा है. इस विध्वंसक बल्लेबाज ने साल 2012 में 135, 2011 में 116, 2016 में 112 और 2017 में 101 छक्के मारे थे.

खतरे में रिजवान का रिकॉर्ड

निकोलस पूरन ने इस कैलेंडर ईयर में 1844 टी20 रन बना लिए हैं. वह एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. अगर पूरन अपनी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने की उपलब्धि रिजवान के नाम है, जिन्होंने साल 2022 में 2036 रन ठोके थे. पूरन के पास उनसे आगे निकलने का आसान मौका है. पूरन इस सीपीएल में ही रिजवान को पछाड़ सकते हैं.

यह भी देखने को मिला है कि स्थानीय लीग खेलने वाले कई खिलाड़ी न सिर्फ पैसे कमा रहे हैं बल्कि इस स्तर भी इतिहास रच रहे हैं. निकोलस पूरन के लिए यह खास इसलिए भी है कि वह कद काठी से ऐसे बल्लेबाज नहीं लगते हैं जो इतने छक्के मार सके.

nicholas pooranCPL
अगला लेख