Begin typing your search...

कोकेन लेते पकड़ा गया ये बड़ा खिलाड़ी, सचिन, सहवाग और रोहित की उखाड़ चुका है गिल्ली

डग ब्रेसवेल के लिए यह घटना उनके करियर का सबसे कठिन दौर साबित हो सकती है. हालांकि, निलंबन समाप्त होने के बाद उनकी वापसी का रास्ता खुल गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे अपनी पुरानी लय में लौटकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर अपनी छाप छोड़ पाते हैं.

कोकेन लेते पकड़ा गया ये बड़ा खिलाड़ी, सचिन, सहवाग और रोहित की उखाड़ चुका है गिल्ली
X
Doug Bracewell
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Updated on: 18 Nov 2024 11:25 AM IST

न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर डग ब्रेसवेल पर कोकेन का सेवन करने के आरोप में एक महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. 34 वर्षीय फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से घरेलू टी20 मैच के दौरान यह गलती करते हुए पकड़ा गया. स्पोर्ट इंटीग्रिटी कमीशन ने जांच के बाद यह कदम उठाया. ब्रेसवेल का यह कदम उनके करियर पर सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि वे भारत के कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपने शानदार प्रदर्शन से पवेलियन भेज चुके हैं.

मैच से पहले किया नशा, टीम ने मानी गलती

डग ब्रेसवेल ने जनवरी 2024 में वेलिंग्टन के खिलाफ खेले गए घरेलू टी20 मैच से पहले कोकेन का सेवन किया था. मैच के बाद हुई जांच में उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. उनकी टीम ने भी स्वीकार किया कि उन्होंने नशा किया था, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि इसका उनके मैच प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था.

जांच के बाद, ब्रेसवेल को अप्रैल 2024 तक बैकडेट में एक महीने का निलंबन दिया गया. हालांकि, यह प्रतिबंध अब समाप्त हो चुका है, और वे क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने एक पुनर्वास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया, जिसके कारण उनके बैन को तीन महीने से घटाकर एक महीने कर दिया गया.

सचिन, सहवाग और रोहित पर हावी रहा ब्रेसवेल

डग ब्रेसवेल का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रहा है.

रोहित शर्मा: ब्रेसवेल ने रोहित को चार पारियों में दो बार आउट किया. रोहित ने उनकी 48 गेंदों पर केवल 34 रन बनाए.

वीरेंद्र सहवाग: सहवाग तीन पारियों में ब्रेसवेल के सामने दो बार आउट हुए. हालांकि, उन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन बनाए.

सचिन तेंदुलकर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तीन पारियों में एक बार ब्रेसवेल का शिकार बने. इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों पर केवल 12 रन बनाए.

ब्रेसवेल का करियर: आंकड़े और प्रदर्शन

डग ब्रेसवेल ने 2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया.

टेस्ट: 28 मैच, 74 विकेट, 568 रन.

वनडे: 21 मैच, 26 विकेट, 221 रन.

टी20: 20 मैच, 20 विकेट, 126 रन.

ब्रेसवेल ने आखिरी बार मार्च 2023 में श्रीलंका के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में खेला था. इसके बाद से वे राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

अगला लेख