Begin typing your search...

पाकिस्तान आए बेन स्टोक्स के घर में हो गई चोरी, चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान

Ben Stokes: इस चोरी की घटना ने न केवल बेन स्टोक्स बल्कि उनके प्रशंसकों और इंग्लैंड क्रिकेट समुदाय को भी चिंता में डाल दिया है. सभी को उम्मीद है कि स्टोक्स की अपील के बाद चोरों का जल्द पता चल सकेगा और चोरी की गई कीमती वस्तुएं वापस मिलेंगी.

पाकिस्तान आए बेन स्टोक्स के घर में हो गई चोरी, चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान
X
Ben Stokes
स्टेट मिरर डेस्क
By: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 31 Oct 2024 8:13 AM

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर चोरी होने की खबर सामने आई है. यह घटना तब हुई जब स्टोक्स पाकिस्तान में अपनी टीम के साथ टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे. 17 अक्टूबर को, जब वह मुल्तान में दूसरा टेस्ट खेल रहे थे, उनके घर कैसल ईडन, उत्तर-पूर्व इंग्लैंड में चोरी हो गई. इस दौरान एक नकाबपोश गिरोह उनके घर में घुस गया और लाखों रुपये की कीमती वस्तुएं चुरा ले गया.

स्टोक्स ने खुद इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की. उनके मुताबिक, चोरी के समय उनकी पत्नी क्लेयर और उनके दो बच्चे, लेटन और लिब्बी, घर पर मौजूद थे. हालांकि, उन्होंने राहत की बात बताई कि उनके परिवार को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना का उनके परिवार की भावनात्मक और मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है. उन्होंने कहा, "इस अनुभव से हमारे लिए कई परेशानियाँ खड़ी हो गईं और हम बस यही सोच सकते हैं कि स्थिति और भी खराब हो सकती थी."

स्टोक्स ने बताया कि चोरी में कुछ महत्वपूर्ण वस्तुएं भी गायब हुई हैं, जिनमें उनका OBE मेडल, तीन चेन, अंगूठी, और एक डिज़ाइनर बैग शामिल हैं. उन्होंने इन वस्तुओं की तस्वीरें साझा की हैं और अपील की है कि अगर किसी को इन वस्तुओं के बारे में जानकारी मिले, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करें.

स्टोक्स ने आगे लिखा, “इस अपराध की सबसे बुरी बात यह है कि यह तब हुआ, जब मेरी पत्नी और बच्चे घर में मौजूद थे. हमें खुशी है कि उन्हें कोई शारीरिक नुकसान नहीं पहुँचा, लेकिन इस घटना ने उनकी मानसिक स्थिति को झकझोर कर रख दिया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जिम्मेदार लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.”

अगला लेख