पर्थ टेस्ट से पहले किंग कोहली ने फैंस को डराया, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ये संदेश
Virat Kohli : कोहली की हर पोस्ट फैंस के लिए खास होती है, और उनके शब्द हमेशा गहरे संदेश देते हैं. उनका यह नोट उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले उनका यह संदेश न केवल उनके खेल की प्रतिबद्धता दिखाता है बल्कि उनके विचारों की गहराई को भी उजागर करता है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज़ 22 नवंबर से होने जा रहा है. इस प्रतिष्ठित सीरीज में कई खिलाड़ी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. यह सीरीज कुछ खिलाड़ियों के लिए करियर बदलने वाली साबित हो सकती है, और इनमें सबसे अधिक चर्चा विराट कोहली की हो रही है. सीरीज के ठीक पहले, कोहली ने एक ऐसा पोस्ट साझा किया जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी. सोशल मीडिया पर कोहली के इस खास पोस्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए, और फैंस के बीच अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.
कोहली के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल
बुधवार, 20 नवंबर की सुबह, विराट कोहली ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक खास नोट साझा किया. इस नोट की शुरुआती लाइनों को पढ़कर फैंस को ऐसा लगा जैसे वह किसी बड़े ऐलान की तैयारी कर रहे हैं. कई फैंस को यह डर सताने लगा कि क्या कोहली संन्यास की घोषणा करने वाले हैं. हालांकि, पोस्ट का असली मकसद कुछ और ही था.
आरसीबी के साथ 10 साल का जश्न
कोहली के पोस्ट का उद्देश्य उनके और आरसीबी की स्पॉन्सरशिप कंपनी के साथ दस साल पूरे होने का जश्न मनाना था. उन्होंने अपने नोट में लिखा, "पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहे हैं. हम किसी भी बॉक्स में फिट नहीं हुए, उन्होंने हमें डालने की कोशिश की. दो मिसफिट जिन्होंने क्लिक किया. हमने चीजों को अपने तरीके से किया. महामारी के समय ने भी हमें हिलाया नहीं. यह हमें याद दिलाने का वक्त है कि अलग होना हमारी ताकत है."
कोहली का यह भावुक नोट उनकी और आरसीबी की यात्रा का जश्न था, लेकिन इसके शब्दों ने फैंस को भ्रमित कर दिया. वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी कोहली ने ऐसा पोस्ट किया था, जिसे देखकर फैंस को यही लगा था कि वह संन्यास लेने वाले हैं.
फैंस की प्रतिक्रियाएं
कोहली के इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक फैन ने कमेंट में लिखा, "मिनी हार्ट अटैक दिला दिया." वहीं, कई अन्य फैंस ने राहत की सांस ली जब उन्हें पता चला कि यह पोस्ट रिटायरमेंट से जुड़ा नहीं है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.