बांग्लादेश के कोच ने खिलाड़ी को ही जड़ दिया था थप्पड़, हुआ बड़ा खुलासा
Chandika Hathurusingha: कोच के थप्पड़ मारने की घटना ने इस हार से जुड़ी सभी चर्चाओं को पीछे छोड़ दिया है. खिलाड़ियों और कोच के बीच का यह विवाद टीम के मनोबल पर गहरा असर डाल सकता है, खासकर जब टीम को आने वाले महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन करना है.

Chandika Hathurusingha: बांग्लादेश क्रिकेट में एक बड़ा विवाद तब सामने आया जब टीम के हेड कोच चंडिका हाथुरुसिंघा पर गंभीर आरोप लगाए गए. इस घटना ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को मजबूर किया कि वे कड़े कदम उठाएं और कोच को सस्पेंड करें. हालांकि, प्रारंभिक रूप से यह माना जा रहा था कि हाथुरुसिंघा को भारत के खिलाफ बांग्लादेश के खराब प्रदर्शन के चलते हटाया गया, लेकिन अब जो कारण सामने आया है, वह काफी चौंकाने वाला है.
थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडिका हाथुरुसिंघा ने पिछले साल भारत में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एक खिलाड़ी को थप्पड़ मार दिया था. यह घटना उस समय की है जब बांग्लादेश की टीम विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर संघर्ष कर रही थी. उस समय बांग्लादेश टीम के प्रदर्शन पर काफी दबाव था, लेकिन किसी ने भी यह अंदाजा नहीं लगाया था कि कोच और खिलाड़ियों के बीच इस तरह का तनाव हो सकता है.
बीसीबी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और इस आरोप की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुष्टि हुई कि हाथुरुसिंघा ने एक खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार किया, जो कि खेल भावना के खिलाफ है. इस घटना के बाद बीसीबी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
बांग्लादेश क्रिकेट पर असर
यह घटना बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है. हाल के वर्षों में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था और कई बड़ी टीमों को हराकर अपनी छाप छोड़ी थी. खासकर पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतना टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही. हालांकि, भारत के खिलाफ हाल ही में हुए टेस्ट और टी20 सीरीज में बांग्लादेश की हार ने टीम की तैयारियों और कोचिंग स्टाफ पर सवाल खड़े कर दिए थे.
कोच के अनुबंध और भविष्य
चंडिका हाथुरुसिंघा का अनुबंध 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक था. उन्हें 2023 में बांग्लादेश के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, और उनके नेतृत्व में टीम ने कुछ अच्छे प्रदर्शन भी किए थे. हालांकि, इस विवाद के बाद उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है. बीसीबी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि हाथुरुसिंघा को स्थायी रूप से बर्खास्त किया जाएगा या फिर कोई अन्य फैसला लिया जाएगा.