भारतीय गेंदबाजों का कहर नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, कंगारुओं की पहली पारी 104 रनों पर सिमटी
India Vs Australia: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में मात्र 104 रन पर ढेर कर दिया.

India Vs Australia: पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. टीम इंडिया के पहली पारी में बनाए 150 रनों के जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया मात्र 104 रनों पर सिमट गई. यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास में भारत के खिलाफ पहली पारी में सबसे कम है. इससे पहले, 1947 में ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पहली पारी में 107 रनों पर आउट हुआ था.
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए 5 विकेट झटके. उनके अलावा हर्षित राणा ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. हालांकि, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की आखिरी विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन का आंकड़ा पार करने में मदद की.
ऑस्ट्रेलिया का घर पर तीसरा सबसे कम स्कोर
यह पारी ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर 2000 के बाद से तीसरा सबसे कम स्कोर भी बन गई. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 और 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 85 रनों पर आउट हुआ था.
2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर
85 बनाम दक्षिण अफ्रीका, होबार्ट (2016)
98 बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न (2010)
104 बनाम भारत, पर्थ (2024)
भारतीय टीम का ऐतिहासिक पल
भारत ने पहली पारी में 46 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की. यह टेस्ट इतिहास में तीसरा मौका है जब भारत इतने कम स्कोर पर ऑलआउट होने के बावजूद बढ़त लेने में कामयाब हुआ. इससे पहले 1936 में लॉर्ड्स में भारत ने 147 रन बनाकर 13 रनों की बढ़त ली थी. वहीं, 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में 99 रन बनाकर 5 रनों की बढ़त हासिल की थी.
भारत के सबसे कम स्कोर, जिसके बाद बढ़त हासिल हुई
99 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन (2002) - 5 रन की बढ़त
147 बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स (1936) - 13 रन की बढ़त
150 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (2024) - 46 रन की बढ़त
कप्तान बुमराह की भूमिका
इस मुकाबले में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी. उनकी सटीक लाइन और लेंथ के आगे विपक्षी बल्लेबाज असहाय नजर आए. इसके अलावा हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को पहली पारी में बढ़त दिलाने में मदद की.
यह मुकाबला भारतीय गेंदबाजों के कौशल और टीम के सामूहिक प्रयास का बेहतरीन उदाहरण बन गया. पर्थ की पिच पर भारत की यह शानदार शुरुआत आगामी मुकाबलों में भी आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करेगी.