Women's World Cup: दर्द से तड़पती ऑस्ट्रेलियाई स्टार, फिजियो के पहुंचने से पहले ही बाउंड्री पर गिर पड़ी
Women's World Cup: इस घटना ने महिला क्रिकेट में चोटों की गंभीरता और खिलाड़ियों की सुरक्षा पर फिर से सवाल उठाए हैं. उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी जल्दी ठीक होकर मैदान में वापसी करेंगी, ताकि ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत की लय को बनाए रख सके और विश्व कप में अपनी दावेदारी को मजबूत कर सके.

Women's World Cup: महिला टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए के एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक गंभीर झटका भी लगा. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दो अहम खिलाड़ी, कप्तान एलिसा हीली और तेज गेंदबाज टायला व्लेमिंक, गंभीर चोट का शिकार हो गईं. यह घटना ऑस्ट्रेलिया की जीत के बावजूद उनकी टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है.
व्लेमिंक की भयावह चोट
टायला व्लेमिंक, जिन्होंने छह साल बाद अपना पहला विश्व कप मैच खेला, अपने चौथे ही गेंद पर एक गंभीर चोट की चपेट में आ गईं. यह घटना तब हुई जब पाकिस्तान की बल्लेबाज मुनीबा अली के शॉट को बाउंड्री तक जाने से रोकने के लिए व्लेमिंक ने मैदान के पास दौड़ लगाई. गेंद को रोकने के प्रयास में व्लेमिंक ने स्लाइड मारी, लेकिन दुर्भाग्यवश उनका घुटना ज़मीन में फंस गया, जिससे वे हवा में उछल गईं और कंधे के बल पर बुरी तरह से गिर पड़ीं. चोट के तुरंत बाद ही वह अपने कंधे को पकड़ कर बाउंड्री लाइन पर दर्द से कराहने लगीं.
इस भयावह दृश्य को देखकर उनके साथी खिलाड़ी बेहद चिंतित हो गए. फिजियो तुरंत मैदान पर पहुंचे और व्लेमिंक का कंधा सही किया गया, लेकिन चोट की गंभीरता अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. उनकी इस चोट से टीम के लिए आने वाले मैचों में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी विभाग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.
कप्तान एलिसा हीली की चोट
टायला व्लेमिंक की चोट के बाद, मैच के अंत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली भी एक और चोट का शिकार हो गईं. दूसरे रन के लिए दौड़ते समय हीली ने अपनी हैमस्ट्रिंग को खींच लिया और उन्हें बल्लेबाजी छोड़कर रिटायर हर्ट होना पड़ा. इस चोट से ऑस्ट्रेलियाई टीम की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि हीली न केवल कप्तान हैं बल्कि टीम की अहम बल्लेबाज भी हैं.
ऑस्ट्रेलिया की चिंताएं
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को मात दी, लेकिन इन दो चोटों ने टीम के लिए चिंता के बादल खड़े कर दिए हैं. कप्तान एलिसा हीली और टायला व्लेमिंक, दोनों ही टीम की रणनीति और प्रदर्शन के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. हीली का अनुभव और नेतृत्व क्षमता तथा व्लेमिंक की तेज गेंदबाजी का टीम पर काफी असर है.
टीम मैनेजमेंट को अब उनकी फिटनेस की स्थिति पर गहन ध्यान देना होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को आने वाले मैचों में अपने खिलाड़ियों की पूरी क्षमता की जरूरत पड़ेगी.