Begin typing your search...

CSK के खिलाड़ी ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया में किया वह कारनामा, जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

CSK के प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में नाबाद 125 रन बनाए. इस पारी के दौरान ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया में वह कारनामा कर दिखाया, जो आज तक कोई नहीं कर पाया. उनकी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाने में कामयाब रही.

CSK के खिलाड़ी ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया में किया वह कारनामा, जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया
X
( Image Source:  Social Media )

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने 56 गेंदों पर 8 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में वह कारनामा किया, जो आज तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया.

डेवाल्ड ब्रेविस की आक्रामक बल्लेबाज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हर गेंदबाज की धुनाई करते हुए 20 से ज्यादा रन बटोरे. सबसे ज्यादा रन उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों पर बटोरे. ब्रेविस ने मैक्सवेल की 8 गेंदों पर 30 रन बटोरे. वहीं, हेजलवुड की 9 गेंदों पर 26 रन, जंपा की 13 गेंदों पर 26 रन, एबॉट की 13 गेंदों पर 22 रन और ड्वारशुईस की 13 गेंदों पर 21 रन बटोरे.

पांच गेंदबाजों के खिलाफ 20 से ज्यादा रन बटोरने वाले दूसरे बैटर

डेवाल्ड ब्रेविस टी-20 इंटरनेशनल में 5 गेंदबाजों के खिलाफ 20 से ज्यादा रन बटोरने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले उन्ही की टीम के रीजा हेंड्रिक्स ने 2024 में सेंचुरियन में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

ब्रेविस ऑस्ट्रेलिया में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने शेन वाटसन का रिकॉर्ड तोड़ा. वाटसन ने भारत के खिलाफ सिडनी में 2016 में नाबाद 124 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर मैक्सवेल हैं, जिन्होंने एडिलेड में 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 120 रन बनाए थे.

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 219 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने 219 रन का लक्ष्य रखा है. प्रोटियाज ने 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए, जिसमें ब्रेविस के 125 रनों के अलावा, ट्रिस्टन स्टब्स के 31 और एडन मार्करम के 18 रन शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल और ड्वारशुईस ने 2-2, जबकि हेजलवुड और डंपा ने 1-1 विकेट चटकाए.

लगातार 9 मैच से जीतती आ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 इंटरनेशनल में लगातार नौ मैच जीतने की लय में है और वह इस सिलसिले को जारी रखते हुए आज डार्विन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ के पहले मैच में डार्विन में प्रोटियाज़ को 17 रनों से आसानी से हराया था. टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 52 गेंदों में 83 रन बनाए. एक समय टीम 75/6 पर कमजोर स्थिति में थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 178 रन तक पहुंचकर अच्छी वापसी की.

टी-20 वर्ल्डकप के लिहाज से महत्वपूर्ण है सीरीज

जोश हेज़लवुड ने भी तीन विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ रयान रिकल्टन ने 55 गेंदों में 71 रन की मेहनत की, लेकिन टीम को बड़ी मदद नहीं मिल सकी. युवा तेज़ गेंदबाज़ क्वेना मफाका ने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट लिए, जो प्रोटियाज़ के लिए एक उज्ज्वल पहलू रहा. अगले साल भारत और श्रीलंका में टी20 विश्व कप होने वाला है, इसलिए यह सीरीज़ दोनों टीमों के लिए अपने खिलाड़ियों का परीक्षण करने और विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख