एशियन चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय हॉकी टीम की लगातार 5वीं जीत, पाक को हराया
चीन में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन किया है।

भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक का फॉर्म एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भी जारी रखा है। चीन में हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 5वीं जीत हासिल की है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में टीम ने पाकिस्तान को 2-1 मात दी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है। कप्तान हरमनप्रीत सिंह टीम की जीत के हीरो रहे जिन्होंने पेनल्टी कॉर्नर के लिए जरिए 2 गोल दागे। हालांकि, पाकिस्तान ने गोल की शुरुआत की थी लेकिन टीम इंडिया ने वापसी की और मुकाबले को 2-1 से अपने नाम किया। इस मुकाबले में पाकिस्तान की हार हुई लेकिन भारत के बाद सेमीफाइनल में उसकी भी जगह पक्की हो गई है। वहीं, साउथ कोरिया की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
पाकिस्तान ने दागा पहला, भारत की वापसी
भारत और पाकिस्तान की टीम 350 दिन के बाद मुकाबला खेल रही थी। पाकिस्तान ने खेल शुरू होते ही अटैक शुरू कर दिया और 7वें मिनट में हन्नान शाहिद की मदद से गोल दागकर 1-0 की बढ़त ले ली। हालांकि, भारत ने वापसी करने में देरी नहीं की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल दागा और टीम को 1-1 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया को दूसरे क्वार्टर में खेल के 19वें मिनट के दौरान फिर से पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसके बाद भारतीय टीम के ‘सरपंच’ ने मुकाबले का दूसरा गोल दागा। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत 2-1 से आगे निकल गया।
हरमनप्रीत ने गंवाया हैट्रिक का मौका
तीसरे क्वार्टर में भारत को खेल के 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने हैट्रिक का मौका गंवा दिया। इसके बाद भी तीसरे और चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम को मौके मिले लेकिन वे गोल में तब्दील नहीं हो सके। दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लगातार संघर्ष करती हुई दिखी। उन्होंने बराबरी के कई मौके गंवाए। खेल के दौरान पाकिस्तान के अबु महमूद का घुटना मुड़ गया और वह गंभीर रूप स चोटिल हो गए। उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाना पड़ा जिससे पाकिस्तान की टीम को भारी नुकसान हुआ।
मैच में जमकर ड्रामा, 3 येलो कार्ड
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश में उन्होंने गलती की और अंपायर्स से येलो कार्ड झेलना पड़ा। पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी सुफियान और अशरफ वहीद राणा सस्पेंड हुए जबकि भारत से एक खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह को सस्पेंशन मिला।